पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। सूत्रों के अनुसार, इस स्ट्राइक में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के सटीक हमला करने वाले वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि ये दोनों संगठन भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं।
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है। इस सेंटर में आतंकी ट्रेनिंग और हमलों की प्लानिंग की जाती रही है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय CRPF जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, और हमले के साजिशकर्ता को जैश ने ही ट्रेनिंग दी थी।
मुरीदके में मर्कज तैयबा स्थित है, जो 2000 में स्थापित हुआ था। यह लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा और सबसे अहम आतंकी ट्रेनिंग सेंटर है। ओसामा बिन लादेन ने इसे 1 करोड़ रुपए की फंडिंग की थी। यहां पाकिस्तान ही नहीं, दूसरे देशों से आए आतंकियों को भी ट्रेनिंग मिलती है।
सरजल/तेहरा कलां जैश-ए-मोहम्मद का मेन लॉन्चिंग पॉइंट है, जहां से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए रवाना किया जाता है। यह आतंकी अड्डा तेहरा कलां गांव के एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के अंदर संचालित होता है, और भारतीय सीमा से सिर्फ 6 किमी दूर है। यहां से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स भारत में गिराए जाते हैं। हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाके यहीं पर ट्रेनिंग लेते हैं।
इनके अलावा, कोटली भुट्टा सरकारी अस्पताल के पास स्थित महमून जोया, मरकज अहले हदीस, जैश का प्रमुख सेंटर मरकज अब्बास, मुजफ्फराबाद-नीलम रोड के पास स्थित शावली नाला कैंप और सैयदना बिलाल कैंप को भी निशाना बनाया गया।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय मिसाइल हमलों में पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई शहरों में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है और 35 अन्य घायल हुए हैं।
*Graphic representation of the targets taken by the Indian Armed Forces under #OperationSindoor in Pakistan and PoJK https://t.co/cEasBn51U9 pic.twitter.com/HMONRGQxWW
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत का ऑपरेशन सिंदूर : 13 देशों को दिया जवाब, मस्जिद पर हमले का सच क्या?
सूरत में सनसनी: टीचर को गर्भवती करने वाले छात्र का चौंकाने वाला कबूलनामा!
पाकिस्तान मुर्दाबाद: ओवैसी ने साझा किया वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दहाड़े
ऑपरेशन सिंदूर के बाद IPL में हड़कंप: ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी!
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी जनाजे में सेना अधिकारी! पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर उजागर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस्लामाबाद में दहशत, घरों में दुबके लोग
कुमार विश्वास के बेटे शैडो की ढाई साल पहले हुई थी मौत, कवि ने साझा किया था भावुक सन्देश
लखनऊ में आज रात होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, सायरन से परखी जाएगी तैयारी
एयरस्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तानी एंकर, टीवी पर फूट-फूटकर रोई!
भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान और PoK में मचाई तबाही, आतंकियों के ठिकाने धुआं-धुआं