भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मिटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद सेना ने आतंकियों और उनके मददगारों को करारा जवाब दिया है।
देश के पूर्व थल सेना प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने एक रहस्यमयी संदेश के साथ तनाव को और बढ़ा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, पिक्चर अभी बाकी है... , जिससे संकेत मिलता है कि पाकिस्तान के संघर्ष बढ़ाने की कोशिश करने पर भारत और सैन्य कार्रवाई कर सकता है। यह बयान भारत के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख और किसी भी जवाबी हमले के लिए उसकी तत्परता को दर्शाता है।
जनरल नरवणे का यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आया है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और PoK में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। उनकी पोस्ट न केवल पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि भारत किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को संघर्ष को बढ़ाने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों से बात की, जिससे यह संकेत मिलता है कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च-स्तरीय समन्वय बनाए हुए है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता दी गई है, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुई कार्रवाइयों को और तेज कर सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने प्रेसिजन म्यूनिशन्स और समन्वित रणनीति का उपयोग कर आतंकी ढांचों को नष्ट किया, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने इसे केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक कार्रवाई करार दिया, लेकिन नरवणे की टिप्पणी से लगता है कि भारत के पास और भी रणनीतिक कदम बाकी हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की इस कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई ठोस जवाबी कार्रवाई की खबर नहीं है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और आपातकाल की स्थिति लागू है, जो वहां के तनावग्रस्त माहौल को दर्शाता है।
नरवणे की टिप्पणी और भारत की सैन्य तैयारियों से संकेत मिलता है कि भारत किसी भी संभावित जवाबी हमले या आतंकी गतिविधि के लिए तैयार है। मॉक वॉर ड्रिल, जो देश के संवेदनशील जिलों में आयोजित की जा रही है, भारत की नागरिक और सैन्य तत्परता को और मजबूत कर रही है। खुफिया एजेंसियां सीमा पार से किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं।
जनरल नरवणे का बयान और ऑपरेशन सिंदूर भारत के आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को रेखांकित करते हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि यह भी दिखाया कि वह आतंकवाद को पनाह देने वालों को गहरे तक निशाना बना सकता है। नरवणे की अभी पिक्चर बाकी है वाली टिप्पणी एक रणनीतिक चेतावनी है कि भारत की कार्रवाइयां अभी रुकने वाली नहीं हैं, खासकर अगर पाकिस्तान ने तनाव को बढ़ाने की कोशिश की।
Jai Hind pic.twitter.com/sQeMP4xwpY
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
पाकिस्तानी सेना का गुरुद्वारे पर हमला, सिरसा बोले- 25 हजार सिख डटकर खड़े रहेंगे
उन्होंने कहा था... आख़िरी बात याद कर बिलख पड़ीं शहीद दिनेश कुमार की पत्नी सीमा
LoC पर तनाव के बीच तेजप्रताप ने जताई राष्ट्रसेवा की इच्छा, कहा - देश के काम आ सकती है पायलट ट्रेनिंग
मुनीर का मुंह लटका, शहबाज बेसुध: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हाहाकार!
बीच सीजन में एंट्री, अब धोनी ने करवाया डेब्यू, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा ओपनर? ये नाम हैं सबसे आगे!
आईपीएल में डूबे रहे आप, इधर इस खिलाड़ी ने कर लिया टीम इंडिया में डेब्यू!
RCB को IPL 2025 के बीच बड़ा झटका! देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली एंट्री
क्रिकेटर नीतीश रेड्डी का पाकिस्तान पर तंज: चाय कैसी लगी पड़ोसियों?
जंगली सुअर पर मौत का तिहरा हमला: मगरमच्छ, शेर, फिर लकड़बग्घे, लेकिन...