जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जवाब देने का यही तरीका था कि पाकिस्तान में किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने पर हमला न किया जाए, बल्कि सिर्फ उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाए जिन्होंने पिछले 30-35 सालों में जम्मू-कश्मीर में तबाही मचाई है।
उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि शुरुआत पाकिस्तान की ओर से हुई, अगर वे पहलगाम में हमला नहीं करते तो यह दिन नहीं आता। उनका कहना था कि हमें पहलगाम हमले का जवाब देना था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा, तभी यहाँ से बंदूकें चलनी बंद होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता, हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि पहले पाकिस्तान अपनी बंदूकें नीचे रखे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। यह बैठक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुलाई गई है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के माध्यम से ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के संपर्क में हैं।
*#WATCH | Srinagar: none of us want war...we want the situation to improve again, but first our neighbouring country (Pakistan) needs to put their guns down...says, J&K CM Omar Abdullah after #OperationSindoor pic.twitter.com/Em4cPQAhG5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
क्या धोनी आईपीएल 2026 भी खेलेंगे? रिटायरमेंट पर सस्पेंस बरकरार!
ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में मुरीदके पर 4 हमले, मची तबाही
बलूचिस्तान में बड़ा धमाका: BLA का हमला, 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
मैं-मैं करते रहे पाकिस्तानी मंत्री, विदेशी चैनलों पर खुली पोल
परीक्षा रद्द होने का पोस्ट फर्जी: UGC का स्पष्टीकरण
ऑपरेशन सिंदूर 2.0: सियालकोट में फिर सायरन, पाकिस्तान में दहशत!
लाहौर में धमाकों से मची अफरा-तफरी, हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित
बौखलाई पाकिस्तानी सेना: पुंछ में गोलीबारी से 4 मासूम बच्चों की मौत
लाहौर में धमाके: एयरपोर्ट के पास अफरा-तफरी, ड्रोन अटैक का दावा!
ऑपरेशन सिंदूर: कैसे भारत ने पाकिस्तान को दी करारा जवाब, भनक तक नहीं लगने दी