पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारत के लक्षित हमलों के बाद, विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक प्रेस ब्रीफिंग में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन दो महिला अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की बारीकियाँ दुनिया के सामने रखीं।
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। भारतीय वायुसेना ने इस हमले के प्रतिशोध में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। गुजरात की रहने वालीं कर्नल कुरैशी बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर हैं। उनके परिवार में सैन्य सेवा की मजबूत परंपरा रही है। उनके दादाजी भी सेना में थे और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में मेजर हैं।
2006 में, कर्नल कुरैशी को कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में एक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। बहुराष्ट्रीय सैन्य अभियानों में उनका अनुभव और छह सालों से अधिक समय तक शांति अभियानों में उनकी भागीदारी ने उन्हें भारत के शीर्ष सैन्य प्रशिक्षकों में से एक बना दिया है।
2016 में आसियान प्लस सैन्य अभ्यास फोर्स 18 के दौरान भारतीय सेना के प्रशिक्षण दल का नेतृत्व करने वाली वह पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं, जिस पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि उन्हें इसलिए नहीं चुना गया है कि वह एक महिला हैं, बल्कि इसलिए चुना गया है क्योंकि उनमें जिम्मेदारी उठाने की क्षमता और नेतृत्व गुण हैं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की पायलट हैं। उन्होंने छठी क्लास में ही पायलट बनने का सपना देख लिया था। व्योमिका को खतरों से भरे इलाकों में भारतीय वायुसेना पायलट के तौर पर उड़ान भरने का काफी अनुभव है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर जैसे खतरनाक इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत की एक सोची-समझी प्रतिक्रिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों से जुड़े ठिकानों पर हमला करके उन्हें नष्ट कर दिया है। इस पूरे ऑपरेशन और उसके बाद की जानकारी को दुनिया के सामने रखने में कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK. pic.twitter.com/Ih21EklEe5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पाकिस्तान बना पंचिंग बैग ! सोशल मीडिया पर हंसी का बवंडर
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों की सामूहिक अंत्येष्टि, पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं, सेना के अफसर पढ़ रहे नमाज़-ए-जनाज़ा
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्या कप्तानी छिनने का था डर?
तो और सख्त एक्शन होगा: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोभाल ने पाकिस्तान को चेताया, दुनिया को दिया संदेश
युद्ध के साये में देश: रात में ब्लैकआउट, दिन में मॉक ड्रिल!
बेटी पर नाज, लिया सिंदूर का बदला: कर्नल सोफिया के माता-पिता
लाइव शो में अफगानी एंकर ने खोली पाक मंत्री की पोल, भारत पर जहर उगलना पड़ा महंगा
महंगाई चाहे आसमान छुए, मोदी चाहिए!
मगरमच्छ, शेर और लकड़बग्घे! एक जंगली सुअर की तीन बार मौत से जंग
पाकिस्तानी हवाई रक्षा का चीन निर्मित HQ-9BE मिसाइल राजस्थान में धराशायी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की फजीहत