भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है।
यह कड़ी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। 22 अप्रैल, 2025 को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद देश में आक्रोश फैल गया था।
2016 के बाद जब भी भारत में बड़े आतंकी हमले हुए हैं, भारतीय सेना ने उसका करारा जवाब दिया है। उरी हमले के 11वें दिन, पुलवामा विस्फोट के 12वें दिन और अब पहलगाम हमले के 13वें दिन भारत ने जवाबी कार्रवाई की है।
18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में LOC के पास स्थित भारतीय सेना के मुख्यालय पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 16 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके 11वें दिन, 28 सितंबर 2016 की रात को भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की, जिसमें 38 आतंकवादियों के मारे जाने की बात सामने आई थी।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके 12 दिन बाद, 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था। इस स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।
पहलगाम हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस समय सऊदी अरब के दौरे पर थे, अपना दौरा बीच में छोड़कर तुरंत भारत लौट आए। इसके बाद, गृह मंत्रालय ने 7 मई को एक मॉक ड्रिल की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
7 मई को किए गए इस ऑपरेशन में कुल 9 स्थानों पर स्ट्राइक की गई। सेना का कहना है कि इस अभियान में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, न कि पाकिस्तानी सेना को।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत निम्नलिखित 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया:
*Summary on the list of 9 targets taken by the Indian Armed Forces under #OperationSindoor in Pakistan, PoK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
1. Markaz Subhan Allah Bahawalpur
2. Markaz Taiba, Muridke
3. Sarjal / Tehra Kalan
4. Mehmoona Joya Facility, Sialkot,
5. Markaz Ahle Hadith Barnala, Bhimber,
6. Markaz… pic.twitter.com/vycQ7LGwt5
ऑपरेशन सिंदूर: मुस्लिम नेता की तस्वीर ने जीता दिल, लिखा भारत के लिए बड़ा संदेश
युद्ध के साये में देश: रात में ब्लैकआउट, दिन में मॉक ड्रिल!
ऑपरेशन सिंदूर: नापाक धरती लाल, आतंकियों के जनाजे उठा रहे पाक सेना अफसर
RCB को प्लेऑफ से पहले झटका, दिग्गज ऑलराउंडर छोड़ेगा साथ!
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास!
मगरमच्छ, शेर और लकड़बग्घे! एक जंगली सुअर की तीन बार मौत से जंग
चेन्नई के उर्विल पटेल का IPL डेब्यू पर धमाका, 10 गेंदों में बनाया अद्भुत रिकॉर्ड!
भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान हुआ बेनकाब, सैन्य अफसरों ने पढ़ी आतंकियों की नमाज़!
ऑपरेशन सिंदूर से हलचल, कांग्रेस की आपात बैठक!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी अवाम में मचा हाहाकार, सेना पर उठे सवाल