ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुंबई के लोगों ने भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले का ज़ोरदार स्वागत किया है। 6-7 मई की रात को भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकर लोगों ने खुशी जाहिर की।
मुंबई में सुबह की सैर पर निकले रामबली राजभर ने कहा, हमारी सेना ने पाकिस्तान पर आक्रमण किया है, बहुत अच्छा हुआ है, उन गद्दारों ने हमारे लोगों की जान ली उसके बदले में यह भी बहुत कम है। इससे ज्यादा आक्रमण पाकिस्तान के ऊपर होना ही चाहिए, हमारे हिंदुस्तान के लोगों का खून बौखलाया हुआ है...ऐसा हम प्रधानमंत्री मोदी और अपने देश के साथ में हैं।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में हैं। ये ठिकाने बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट में स्थित हैं।
सेना में 19 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके कमलेश कुमार ने कहा कि उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल में 9 साल बिताए हैं। उनके अनुसार, पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था... सरकार ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मॉक ड्रिल भी ज़रूरी हैं, जिससे लोगों को हमले की स्थिति में छिपने के बारे में जानकारी मिल सके।
ऑपरेशन सिंदूर में, भारतीय सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। हमले के बाद, भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और लिखा, न्याय हुआ।
जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तेहरा कलां में सरजाल, कोटली में मरकज अब्बास, मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप, बरनाला में लश्कर के ठिकाने - मरकज अहले हदीस, मुजफ्फराबाद में शववाई नल्ला कैंप, कोटली में हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग सेंटर मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में महमूना जोया शामिल हैं।
*#WATCH | Indian Army strikes nine terror sites in Pakistan, PoK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A local from Mumbai says, Our blood has been boiling, and there should be even greater action against Pakistan. We stand with PM Modi and the country. pic.twitter.com/73TxBk9izC
देश में नफरत और आतंक के खिलाफ शहीद की पत्नी मुखर, यूजर्स ने किया ट्रोल
दिल छू लेने वाला वीडियो: ट्रेन छूटने पर रो पड़े बुजुर्ग दंपत्ति, गार्ड ने किया ऐसा काम कि सब कर रहे हैं सलाम!
गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी गोलाबारी: 15 की मौत, ऑपरेशन सिंदूर की बौखलाहट!
देश भर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल: सायरन बजा, ब्लैकआउट का अभ्यास, जानें हर सवाल का जवाब
ऑफिस बॉस का अश्लील वीडियो वायरल, शर्म से लाल हुए देखने वाले!
भारत का हवाई हमला: अमेरिका, इसराइल, चीन, रूस और तुर्की की प्रतिक्रियाएं
अनुष्का ने नहीं थामा विराट का हाथ, फैन्स ने अवनीत कौर मामले से जोड़ा!
मुंबई में आज शाम 4 बजे होगा मॉक ड्रिल: जानिए क्या करें, क्या न करें
हमले से कुछ घंटे पहले: क्या मोदी के इस बयान में था संकेत?
मुस्लिम महिलाओं का विवादित बयान: हम हिन्दुस्तान का कानून नहीं मानते