भारत ने बुधवार रात 1:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद स्थित इन ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।
रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायुसेना ने 9 साइट्स पर स्ट्राइक की है, जो एयर और आर्टिलरी का मिश्रण है। उनका मानना है कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और कहानियां बनाएगा। बख्शी ने कहा, अब खेल शुरू हो गया है, अब यह अंत तक ही जाएगा। उन्होंने PoK को धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेने की बात भी कही।
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सभी टारगेट्स की लोकेशन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दी थी।
विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रही और केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला। कोई असैन्य ठिकाना या आम नागरिक इस कार्रवाई की चपेट में नहीं आया।
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया है कि भारत पुरानी नीति पर नहीं चलेगा। 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। भारत अब बात नहीं, केवल जवाबी कार्रवाई में विश्वास रखता है। पाकिस्तान को अब तय करना है कि वह आतंक की पनाहगाह बना रहेगा या जिम्मेदार पड़ोसी की तरह व्यवहार करेगा।
*#WATCH | दिल्ली: रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने #OperationSindoor पर कहा, एयरफोर्स ने करके दिखाया, 9 साइट्स पर स्ट्राइक की है। यह एयर और आर्टिलरी की मिक्स स्ट्राइक है...पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और पाकिस्तान ने कहानियां बनानी शुरू कर दी होंगी.. अब खेल शुरू हो गया है, अब यह… pic.twitter.com/1qT2gORKJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई: मीम्स की बाढ़, हंसी रोक पाना मुश्किल!
PoK स्ट्राइक से हिले पाकिस्तानी मंत्री, एंकर ने लाइव सवाल दाग कर किया निरुत्तर!
दीदी ने समझा आसान, जीजा पर किया वार, ससुराल वालों ने बना दिया भूत!
ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद मोदी सरकार ने देश में जारी किया अलर्ट
राष्ट्रगान के दौरान धोनी के चेले ने की हरकत, कैमरे में कैद हुई गलती!
आतंकियों के जनाज़े में पाकिस्तानी फौज: झुके सिर, फूट-फूट कर रोने लगे आतंक के रखवाले!
जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना तबाह! बहावलपुर में भारतीय सेना का बड़ा एक्शन
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी जनाजे में सेना अधिकारी! पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर उजागर
मुस्लिम महिलाओं का चौंकाने वाला बयान: हमें हिंदुस्तान का कानून मंजूर नहीं!
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्या कप्तानी छिनने का था डर?