सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला यात्री एक कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो में ड्राइवर लगातार महिला से कह रहा है कि वह उसे ना छुए, और कैब से उतर जाए क्योंकि वह उसके गंतव्य पर पहुंच चुका है।
हालांकि, महिला किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है और ड्राइवर को पीट रही है। वीडियो में ड्राइवर, पीछे की सीट पर बैठी महिला से कहता है, मुझे मत छुओ, मैडम। बावजूद इसके, महिला लगातार चिल्लाती रहती है, मारपीट करती है और उस पर गंतव्य पर छोड़ने का दबाव बनाती है।
ड्राइवर बार-बार बताता है कि यही उसका गंतव्य है, लेकिन महिला इनकार करती है और उसे पीटना जारी रखती है।
वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना दुबई की है, लेकिन इसमें घटना की तारीख और समय का विवरण नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि महिला नशे में थी, जिस वजह से वह यह समझने में असमर्थ थी कि वह अपने गंतव्य पर पहुंच गई है।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसने दुबई के कानून के बारे में बहुत सुना है और उम्मीद है कि महिला को जेल होगी। एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी महिलाओं को उनकी ही भाषा में जवाब देना चाहिए। कुछ लोगों ने ड्राइवर के धैर्य और संयम की सराहना की है।
Kalesh b/w a Drunk lady and a Uber Driver over Wrong location in Dubai pic.twitter.com/eINqcm4QfD
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 31, 2024
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: 5 अविश्वसनीय रिकॉर्ड जो तोड़ना मुश्किल
कौन हैं सोफिया कुरैशी? ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व करने वाली भारतीय सेना अधिकारी
आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त: भारतीय सेना ने जारी किए कोटली में टारगेट 1 और टारगेट 2 के लाइव वीडियो
उर्वशी पटेल: कौन हैं वो खिलाड़ी, जिन्हें धोनी ने दिया डेब्यू का मौका?
हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमें मारा : रक्षा मंत्री का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान
ऑपरेशन सिंदूर: वो वीडियो जो पाकिस्तान को बताएगा, क्यों हुई ये सख्त कार्रवाई!
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद IPL में हड़कंप: ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी!
PoK स्ट्राइक से हिले पाकिस्तानी मंत्री, एंकर ने लाइव सवाल दाग कर किया निरुत्तर!
भारत के दुश्मन ये बिल्कुल ना भूलें : नेहा सिंह राठौर ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?