इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. इस फैसले का ज़बरदस्त विरोध हुआ, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा. टीम उस सीजन में सबसे नीचे रही.
आईपीएल 2025 की शुरुआत भी मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रही. टीम ने शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 6 मैच जीते और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन गई है.
इस प्रदर्शन में रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज और रणनीतिकार महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी इसे स्वीकार किया है.
रोहित के टीम की सफलता में योगदान पर जयवर्धने ने कहा, रोहित मैदान पर हों या न हों, उनका बड़ा योगदान रहा है. वह हमेशा डगआउट में रणनीति बनाते हैं या टाइमआउट के दौरान अंदर जाते हैं. बातचीत करते हैं और हर गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं. इसलिए उनका योगदान टीम की सफलता में काफी अहम रहा है.
शुरुआत में जयवर्धने और रोहित के बीच दूरी की खबरें आई थीं.
रोहित शर्मा अक्सर मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नज़र आते हैं. वे फील्डिंग के दौरान डगआउट में बैठे रहते हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूम से ही हार्दिक पांड्या को सलाह देते हैं, जो लगातार टीम की जीत में काम आ रही है. रोहित की सलाह पर जब भी हार्दिक ने गेंदबाजी में बदलाव किया है, टीम को सफलता मिली है. मुंबई अब स्वीकार कर चुकी है कि रोहित एक रणनीतिकार के रूप में टीम के लिए अब भी महत्वपूर्ण हैं.
आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में असफल रहने के बाद रोहित शर्मा ने फॉर्म पकड़ ली है और वे लगातार 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस सीजन के 10 मैचों की 10 पारियों में रोहित 3 अर्धशतकों की मदद से 293 रन बना चुके हैं. उनकी सफलता टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती है जो अंत में जीत का कारण बन रही है.
Mumbai Indians Head Coach said Rohit has contributed tremendously whether he is on the field or not. If you have seen, he is always browning the dugout or he goes in during timeouts - there s a lot of communication happening, so actively involved,” pic.twitter.com/rrh0Dz3Lhk
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2025
काव्या मारन का विकेट के लिए ऐसा उत्साह, वीडियो हुआ वायरल!
जब नीतीश कुमार खुद पर नहीं कर पा रहे नियंत्रण, तो बिहार को कौन चला रहा है? तेजस्वी का बड़ा दावा
युद्ध की तैयारी? पाकिस्तान पर सबसे बड़ा हमला हो सकता है!
रोहित शर्मा ने सिराज को दिया करोड़ों का स्पेशल गिफ्ट, बोले - मुझे यह देते हुए गर्व है...
इजरायल और यमन के बीच भीषण युद्ध, IDF के विनाशकारी हमले से कांपा आसमान
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सीबीआई निदेशक नियुक्ति पर हुई चर्चा, सीजेआई भी रहे मौजूद
मौत को छूकर निकली महिला: तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी ऊपर से, खरोंच तक नहीं आई!
बारिश ने धोया दिल्ली-हैदराबाद का मैच, प्लेऑफ पर मंडराया खतरा!
रियाद पर रेतीले तूफान का कहर, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग
मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है : भारत के खिलाफ सड़क पर उतरा पाकिस्तानी मौलाना