पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में भारतीय सेना आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सेना और पुलिस ने 1500 से ज़्यादा कश्मीरियों को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारियां जारी हैं, जिस पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि पूछताछ के बहाने आम कश्मीरियों पर अत्याचार किया जा रहा है।
महबूबा मुफ़्ती ने पहलगाम पहुंचकर लोगों से मुलाकात करने के बाद कहा, आप किसी को भी OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) का नाम देकर नहीं मार सकते हैं। कश्मीरियों ने पर्यटकों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली है। कश्मीरियों ने दिखाया है कि वे इस दर्द में देश के साथ हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन साथ ही कहा कि पहलगाम में 100 लोगों सहित कई कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है, जो गलत है।
मुफ़्ती ने कहा कि पूछताछ के बहाने लोगों को थाने बुलाया जाता है और दिन भर भूखा रखा जाता है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्रवाई के बहाने घोड़े चलाने वाले और ठेले लगाने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है।
महबूबा मुफ़्ती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा बल थानों पर बुलाकर लोगों की लाशें भेज रहे हैं। उन्होंने अल्ताफ (बांदीपुरा) और इम्तियाज की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वे थाने में जाने के बाद मृत पाए गए।
गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पर्यटकों के आने के कारण सभी पर्यटन स्थल बंद हैं। उन्होंने मांग की कि पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए और पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता दी जाए। उन्होंने होटल और टैक्सी संचालकों द्वारा लिए गए कर्ज को इस साल के लिए ब्याज मुक्त करने का भी आग्रह किया।
#WATCH | Pahalgam, J&K | PDP chief Mehbooba Mufti says, ... The incident on 22 April was a shock for the people of Pahalgam. The Kashmiris risked their lives for the tourists. The Kashmiris have shown that they are with the country in this pain...You (Union Home Minister) should… pic.twitter.com/ZpKjzumO5z
— ANI (@ANI) May 5, 2025
भारत-पाक तनाव: चिनाब का पानी रुका, परमाणु हमले की धमकी, और सेना की तैयारी - 24 घंटे के 10 बड़े अपडेट!
चीन में रोबोट हुआ बेकाबू, कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे!
ऋषभ पंत का छूटा बल्ला, उड़े विकेट, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार!
तुमसे न हो पाएगा...? 27 करोड़ी ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर किसका बढ़ गया बीपी?
कनाडा में भारत विरोधी शर्मनाक परेड: खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर
रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर पाकिस्तानी झंडे: महिला ने क्यों खुरचकर हटाया, वीडियो वायरल
20वीं मंजिल से छलांग लगाने वाली महिला को युवक ने बाल पकड़कर बचाया!
शराब से दूर रहना मुश्किल! देखिए कैसे जमीन पर बिखरी शराब को पीने लगा शख्स
बदले की आग: मंगलुरु में तनाव फैलाने वाली सुहास शेट्टी की हत्या की पूरी कहानी
अगर श्रेयस अय्यर को रखती कोलकाता, तो मिलती प्लेऑफ की टिकट, अब बाहर होना तय!