ग्वालियर में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का एक विवादित वीडियो सामने आया है। वे ग्वालियर प्रवास पर हैं।
वीडियो में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रेस्टोरेंट में खाने के लिए जगह न मिलने पर दबंगई करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फूड विभाग की टीम बुलाकर सैंपलिंग कराई।
रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को मंत्री के सुरक्षाकर्मी (PSO) धक्का देते हुए भी दिख रहे हैं। यह वीडियो रेस्टोरेंट के किचन का सीसीटीवी फुटेज है, जिसे मालिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
रेस्टोरेंट के मालिक ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने जगह न मिलने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जबरन फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराई। हंगामा होने के बाद देर रात मंत्री पटेल और रेस्टोरेंट मालिक के बीच बात हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना के बाद रेस्टोरेंट के बाहर शहर के बड़े व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। व्यापारियों ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे, तो आम जनता और व्यापारी क्या करेंगे? व्यापारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रेस्टोरेंट के कर्मचारी मनीष के अनुसार, उन्हें फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से लोकेंद्र नाम के अधिकारी का कॉल आया था कि मंत्री जी खाना खाने पहुंचेंगे। कुछ देर बाद उसी विभाग से दूसरे अधिकारी का कॉल भी मंत्री जी की टेबल बुक करने के लिए आया।
मनीष ने बताया कि जब मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर पहुंचे और टेबल बुक होने की बात कही, तो उसने सिर्फ यह पूछा कि वे कौन से मंत्री हैं और उनकी बुकिंग किसने कराई है।
मनीष का आरोप है कि इस बात पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गुस्सा हो गए और उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। उन्होंने किचन में घुसकर अधिकारियों को बुलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई कराई। इस दौरान रेस्टोरेंट के सेकंड ऑनर के साथ उनके PSO ने धक्का-मुक्की की। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
रेस्टोरेंट के मालिक ने वकील अवधेश तोमर को बुलाया। तोमर ने कहा कि मंत्री होते हुए उन्होंने स्टाफ के साथ जो बर्ताव किया है, वह गलत है। यदि रेस्टोरेंट संचालक को न्याय नहीं मिलेगा, तो वे कोर्ट जाएंगे।
*ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में टेबल न मिलने पर भाजपा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के समर्थकों द्वारा की गई बदतमीजी बेहद निंदनीय है।
— Mitendra Darshan Singh (@mitendradsingh) May 5, 2025
लोकतंत्र में पद गरिमा से चलता है, धौंस से नहीं।
और फिर 5 मिनट में फूड सेफ्टी की दबिश?
क्या जनता के लिए भी इतनी तत्परता दिखती है? pic.twitter.com/qVScQDsCWJ
बाल-बाल बचे DMK नेता ए राजा, मंच पर भाषण देते वक्त सिर के ऊपर गिरा लाइट पोल
SRH को झटका: बिना खेले ही IPL से बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान!
IPL 2025: RCB नहीं जीती तो तलाक दूंगा! - आरसीबी फैन का सनसनीखेज़ दावा
संजौली मस्जिद: कब्जा, सनसनी, पर कागज नहीं - कोर्ट आदेश के बाद गिराने की मांग तेज!
SRH प्लेइंग 11 से कटेंगे 3 धुरंधर, किसे मिलेगा मौका?
हो गया ऐलान! रोहित शर्मा के बाद यह युवा संभालेगा भारतीय टेस्ट टीम की कमान!
पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई: बंगाल में चुप्पी क्यों? बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर उठाए सवाल
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, वायरल वीडियो पर भड़के लोग
क्या सलमान खान अकेले हैं? रितेश देशमुख ने दिया जवाब!
कश्मीरी आतंकियों को अलमारी में कैसे छुपाते थे? सेना ने ढूंढ निकाला गुप्त कमरा!