स्पोर्ट्स डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ हरकतें जारी हैं। कभी नेता विवादित बयान देते हैं, तो कभी क्रिकेटर, जिससे भारत की पीड़ा और बढ़ जाती है। शाहिद अफरीदी के बाद अब जुनैद खान नामक एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का आपत्तिजनक बयान सामने आया है, जिसे देखकर आक्रोश उत्पन्न हो सकता है।
कुछ समय पहले शाहिद अफरीदी ने इस कायराना हमले के लिए भारतीय सेना को ही जिम्मेदार ठहरा दिया था। अब जुनैद खान ने वाघा बॉर्डर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उकसाने वाली बातें लिखी हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के पहले से ही खराब रिश्ते और भी बिगड़ गए हैं। इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आने के बाद भारत सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दोहरा चरित्र भी उजागर हो रहा है, जो कभी भारत से क्रिकेट खेलने की गुहार लगाते हैं, तो कभी झूठी धमकियां देते हैं।
जुनैद खान ने वाघा बॉर्डर का एक वीडियो शेयर कर लोगों को भड़काने का काम किया है। वीडियो में वह अपनी सेना के पास खड़े हैं और पाकिस्तानी टीम की लोगो वाली टी-शर्ट पहने हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, बाकी तो समझदार हो।
हालांकि, यह वीडियो पुराना है, जिसे उन्होंने पहलगाम हमले के बाद फिर से पोस्ट किया है।
भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है, जबकि शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और कई पाकिस्तानी मीडिया चैनलों के यूट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित हैं।
35 वर्षीय जुनैद खान ने अपने क्रिकेट करियर में 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 71, 110 और 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेला था।
पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ ग्रुप में शामिल न किया जाए। भारत पहले से ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलता है, और अब आईसीसी टूर्नामेंट में भी उनके साथ मुकाबला नहीं करना चाहता है।
*Baqi toh samjdar ho.#PakistanZindabad #FantasticTea pic.twitter.com/Y7LVuGqiWR
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) May 2, 2025
पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, पांच IED बरामद
SRH प्लेइंग 11 से कटेंगे 3 धुरंधर, किसे मिलेगा मौका?
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, बोला - और करूंगा!
स्कूल में जंग का मैदान: प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर मारपीट!
हॉर्न मत बजाओ... सुनते ही थार सवार ने गार्ड को कुचला; वीडियो वायरल
15 मिनट के लिए ओवैसी को गृहमंत्री बना दो, फिर देखों पाकिस्तान की हालत : AIMIM नेता का वायरल भाषण
कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं : कश्मीरी मुस्लिम महिला के बयान से देश में आक्रोश
ज़िम्बाब्वे ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की, केवल एक विकेटकीपर को मिला मौका!
कौशांबी के मंगल सरोज बने रातों-रात करोड़पति, ड्रीम11 पर जीता 4 करोड़ का जैकपॉट!
पाकिस्तान को चीन प्रेम पड़ा महंगा: दो ट्रक आग के हवाले, चार मजदूर अगवा