राजस्थान में गर्मी से तप रहे कई जिलों में सोमवार सुबह से तूफानी बारिश हो रही है। राज्य के 10 जिलों में बवंडर (Tornado) आने की आशंका जताई गई है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट वाले जिलों में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और जालौर शामिल हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में आंधी-पानी की आशंका जताई है और लोगों से घर से बाहर निकलते समय मौसम का अपडेट लेने की अपील की है।
भारी बरसात के कारण कई जिलों में पेड़ टूटकर गिर गए हैं और ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है और लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय है, जिसके कारण 7 मई तक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी आंधी-तूफान आ सकते हैं। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव के कारण 7 मई तक राज्य में लू चलने की कोई आशंका नहीं है।
बवंडर एक बहुत तेज घूमने वाला वायु का गोला होता है, जो घूमते-घूमते बादलों से जमीन तक पहुंचता है। इसकी गति लगभग 300 से 500 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है, और यह धरती पर पहुंचने पर भारी तूफान में बदल जाता है। इस दौरान ओलावृष्टि, भारी बारिश और तेज हवाएं चलती हैं।
बवंडर से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए:
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 4-5 दिनों तक राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 4 से 7 मई तक तेज गरज, आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे), मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
*प्रैस विज्ञप्ति: राज्य में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। द.-प. राजस्थान के कुछ भागों में 4 से 7 मई तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph), मध्यम से तेज बारिश कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/muD8n4TfS3
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 4, 2025
चीन में रोबोट हुआ बेकाबू, कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे!
क्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होगा कम? ईरानी विदेश मंत्री की भारत यात्रा से जगी उम्मीद!
दिग्वेश राठी ने फिर दोहराई गलती, BCCI से मिल चुकी है दो बार सजा, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी एंकर का विवादित बयान: भारतीय अभिनेत्रियों को सेक्स गुलाम बनाने की इच्छा व्यक्त!
राफेल पर नींबू-मिर्च क्यों? अजय राय ने दी सफाई, कहा - मज़ाक नहीं, आँखें खोल रहा था!
चलती बस में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा
बीजेपी नेता का फिसला जुबान: पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन में लगा दिए जय हो पाकिस्तान के नारे!
क्या 6 मई को आएगा CBSE Result? बोर्ड ने बताया वायरल पोस्ट का सच
कनाडा में खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत: मोदी और जयशंकर को जेल में दिखाया, हिंदू समुदाय को भारत भेजने की मांग!
बाबा रामदेव का बड़ा दावा: कराची और लाहौर में बनेंगे गुरुकुल, पाकिस्तान नहीं टिक पाएगा!