क्या सूर्यकुमार क्रिकेट के एक नियम का फायदा उठाकर इतने रन बना रहे हैं?
News Image

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2025 में भी वही कर रहे हैं, जो वे क्रिकेट के मैदान पर लगातार करते आए हैं: आड़े-तिरछे शॉट्स मारना. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी सूर्या ने ऐसे ही शॉट्स खेले.

23 बॉल पर 48 रनों की नाबाद पारी के दौरान सूर्या ने कई बार आड़े-तिरछे शॉट्स खेले, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या सूर्या क्रिकेट नियम के किसी लूपहोल का फायदा उठा रहे हैं? यह सवाल कुछ पूर्व क्रिकेटर उठा रहे हैं.

1 मई को राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो के न्यूजरूम में सूर्या की बैटिंग को लेकर चर्चा हुई. दो पूर्व क्रिकेटर, आकाश चोपड़ा और अभिनव मुकंद ने सूर्या के बैटिंग स्टाइल पर बात की.

मुकुंद ने कहा, सूर्या ने सामने की तरफ एक चौका और एक छक्का मारा. इसके अलावा उन्होंने बाकी सारे शॉट्स पीछे की तरफ ही खेले. क्या Behind Square वाले क्रिकेट रूल के बारे में फिर से विचार करने की जरूरत है? टेस्ट मैच में तो समझ आता भी है लेकिन क्या टी20 क्रिकेट में ऐसा रूल होना भी चाहिए?

मुकुंद ने जिस Behind Square वाले क्रिकेट रूल की बात की है, उसके बारे में MCC (क्रिकेट की रूल बनाने वाली संस्था) के मुताबिक, जब गेंदबाज बॉल फेंक रहा हो, उस समय लेग साइड में पॉपिंग क्रीज (जो बल्लेबाज के स्टंप के पास की है) के पीछे दो से ज्यादा फील्डर नहीं होने चाहिए. अगर लेग साइड पर पॉपिंग क्रीज के पीछे दो से ज्यादा फील्डर होते हैं, तो अंपायर नो बॉल दे देंगे.

MCC का नियम और इसी का फायदा सूर्या पूरी तरीके से उठाते हैं और वो पीछे की तरफ काफी सुपला शॉट्स खेलते हैं.

सूर्यकुमार ने जियो सिनेमा के इन द नेट्स शो में खुद बताया था कि उन्होंने इस तरीके का अतरंगी शॉट कहां से इजाद किया था. सूर्या ने कहा था, मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ सीमेंट के हार्ड ट्रैक पर क्रिकेट खेला करता था. वहां ऑफ साइड में 20 मीटर की बाउंड्री होती थी जबकि लेग साइड में लगभग 90-100 मीटर की बाउंड्री होती थी. हम बरसात के दिनों में रबर की बॉल से खेलते थे और गेंद को जोर से फेंकने से पहले गीला कर लेते थे. वो बॉल को मेरे घुटने से लेकर सिर तक फेंकते थे. अगर आप रन बनाना चाहते थे और गेंद आपको नहीं लगे तो फिर ये शॉट काम आता है.

सुपला शॉट नाम कहां से आया? इसके बारे में सूर्या ने बताया था, मुझे लगता है कि शॉट का नाम लोकल टेनिस बॉल क्रिकेट से आया है, जो मुंबई में खेला जाता है. और वहां से जब मैंने ये शॉट खेलने शुरू किए, क्योंकि लोगों ने टेनिस बॉल क्रिकेट में ये शॉट काफी खेला है. वो इस शॉट से खुद को कनेक्ट कर सके और इसे नाम दिया.

आईपीएल 2025 में सूर्या पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 11 मैच में 475 रनों के साथ वो ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उनकी बेहतरीन फॉर्म का फायदा मुंबई इंडियंस की टीम को भी मिला है. टीम 11 में से 7 मुकाबले जीतकर टॉप पर है और प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिलावल भुट्टो के बयानों से देश नहीं चलेगा, सिंधु जल संधि पर हो पुनर्विचार: फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को जवाब

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा कदम: पाकिस्तान को डाक और पार्सल सेवा बंद!

Story 1

वरना आज धरती लाल हो जाती : भाई की पगड़ी पर आई बात, बौखलाए नरेश टिकैत, अब करेंगे ये काम

Story 1

IPL के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का संन्यास, फ्लाइट में बीयर का रिकॉर्ड और 400 मैचों में भूमिका!

Story 1

नायडू के सामने खुला मोदी का राज़: सालों पुरानी बात सुन मंच पर खिलखिला उठे चंद्रबाबू!

Story 1

मैं पाक को उड़ा दूंगा : मुस्लिम नेता का पाकिस्तान तबाह करने का प्लान, मोदी-शाह से मांगा हथियार

Story 1

चीनी बंदे ने चोर को सिखाया सबक, एक ही वार में किया चारों खाने चित्त

Story 1

मौलवी साहब का माइक ऑन, फिर सुनाई दिए ज़ोरदार खर्राटे!

Story 1

मुझे बम दो, मैं पाकिस्तान जाकर सबको उड़ा दूंगा : कौन हैं ज़मीर अहमद खान?

Story 1

मंत्री का सनसनीखेज बयान: आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान जाने को तैयार, अगर मोदी-शाह...