पहलगाम हमले पर सरकार से लगातार सवाल कर रहीं नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में हैं। उनका एक वीडियो पाकिस्तान में भी शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें देशद्रोही तक कहा जा रहा है। नेहा के खिलाफ पहले लखनऊ में शिकायत दर्ज हुई थी और अब अयोध्या में भी मामला दर्ज हो गया है।
हालांकि, लोक गायिका नेहा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उनका कहना है कि वह देश की नागरिक हैं और प्रधानमंत्री से सवाल करना उनका हक है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भी देश के दरवाजे बंद कर रही है।
इसी बीच, नेहा सिंह राठौर का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ साल पहले वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की आयशा खान का जिक्र कर तंज कसा है।
एक वायरल वीडियो में नेहा कह रही हैं, शायद साल दो साल पहले एक गाना वायरल हुआ था किसी पाकिस्तानी लड़की का भीगा-भीगा है समां तो सब इंडिया के लोग बड़े चटकारे लेकर सुन रहे थे। जब उनसे कहा गया कि यह एंटरटेनमेंट का मुद्दा था, मगर वह पहलगाम जैसे गंभीर मुद्दे पर आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया।
नेहा ने कहा, 27 हमारे अपने भाई बहन लोग मारे गए और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी जब अपने भाषणों में कहते हैं कि 370 हटा दिया, आतंकवाद की कमर तोड़ दी तो हमें भरोसा हो गया कि अब कश्मीर में कोई दिक्कत नहीं है। लोग गए घूमने और पता चला कि इतनी सारी जानें चली गईं। मेरा सवाल यही था कि वहां इतने सारे सैलानी आए थे घूमने के लिए, वहां पर सुरक्षा की क्या व्यवस्था थी?
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मामले पर मामले दर्ज हो रहे हैं, लेकिन वह अपने ट्वीट से सबके जवाब दे रही हैं। अयोध्या में हुई एफआईआर के बाद उन्होंने लिखा, बीजेपी एक मामूली लड़की के सवालों से इस कदर डर गई है कि शिकायत पे शिकायत दर्ज करवा रही है। ये है इनकी छप्पन इंच की छाती और लाल आंखें, जो पाकिस्तान की बजाय मुझे दिखा रहे हैं। अब इन्हें मैं नहीं, देश जवाब देगा। इन्हें देश बताएगा कि बेटियां कैसे बचाते हैं।
एक अन्य ट्वीट में नेहा ने लिखा, लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी? भगवान कसम मुझे नहीं पता था कि ये लोग इतने डरपोक हैं! कहां तो ये लोग आतंकवादियों के सिर लाने वाले थे…गजब टोपीबाज पार्टी है भाई! सवाल पूछने वाली एक लड़की से इतना डर! अरे कांप काहे रहे हो!
गौरतलब है कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
*लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 1, 2025
भगवान क़सम मुझे नहीं पता था कि ये लोग इतने डरपोक हैं!
कहाँ तो ये लोग आतंकवादियों के सिर लाने वाले थे…🤣
ग़ज़ब टोपीबाज़ पार्टी है भाई!
सवाल पूछने वाली एक लड़की से इतना डर!
अरे काँप काहे रहे हो!😈 pic.twitter.com/nzZi06t4RK
थरूर को मंच पर देख मोदी ने कांग्रेस को मारा ताना, कई लोगों की उड़ेगी नींद!
आज कई लोगों की नींद उड़ जाएगी...विझिनजम पोर्ट के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
मैदान पर दिखा अद्भुत नज़ारा: फैन बॉय ने दौड़कर छुए रोहित शर्मा के पैर, तस्वीर हुई वायरल
गियर बदलते देख दिल दे बैठी 17 साल की लड़की! ड्राइवर से रचाई शादी
SRH के लिए गद्दारी? नीतीश रेड्डी के पिता RCB की जर्सी में, बाप-बेटे में दरार!
अहमदाबाद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका!
शाहरुख खान का दीपिका पादुकोण पर बड़ा बयान, शर्म से लाल हुईं अभिनेत्री
आंख पर 7 टांके, फिर भी पांड्या ने मचाया धमाल!
इन 5 मैच विनर को छोड़कर डूबी RR, प्लेऑफ से बाहर!
आकाश मधवाल ने रोहित शर्मा के सामने क्यों जोड़े हाथ? रितिका भी रह गईं हैरान!