पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल समझौते पर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने यह सफाई बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में दी, जिसके बाद भारत में उनके बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।
बिलावल भुट्टो का कहना है कि उन्होंने रैली में आम पाकिस्तानी जनता की भावनाओं को ही व्यक्त किया था।
गत शुक्रवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्खर में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने भारत का उल्लेख करते हुए कहा था, या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलावल भुट्टो के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, वो पहले अपनी मेंटल कंडीशन चेक करा लें। बहुत हो गया.. क्या क्या बयान दे रहे हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने भी कहा, ऐसी धमकियों से हम थोड़े ही डरते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में एक स्थानीय कश्मीरी कुली सहित 26 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा समाप्त करने और 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित कई सख्त कदम उठाए। दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी गोलीबारी कर रहे हैं।
बिलावल भुट्टो ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पहले ही पाकिस्तान में निष्पक्ष जांच की पेशकश कर चुके हैं। हमने अपना सबक सीखा है और अतीत में लगे आरोपों के संदर्भ में, पाकिस्तान ने भी आंतरिक सुधार किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके विदेश मंत्री बनने से पहले पाकिस्तान एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में था, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को इस लिस्ट से बाहर निकाल दिया गया, जिसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यह मानता है कि पाकिस्तान का अब ऐसे किसी भी समूह से कोई संबंध नहीं है।
जब उनसे यह पूछा गया कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में अभी भी लश्कर, तालिबान और जेईएम मौजूद हैं, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने सबक सीख लिए हैं और अब वह अतीत के पुराने अध्याय से आगे बढ़ चुका है।
संवाददाता ने उनसे पूछा कि भारत आरोप लगा रहा है कि पाकिस्तान बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है, तो पाकिस्तान इसका जवाब क्यों नहीं दे रहा? इसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा कि कब्जे वाले कश्मीर में जिस तरह का आतंकी हमला हुआ है या नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू करके पाकिस्तान को क्या फायदा होने वाला है? उनका मानना है कि भारत की ओर से गोलीबारी का जवाब पाकिस्तान दे रहा है।
अज़ादेह मोशीरी ने उनसे पूछा कि क्या वे भावुक महसूस नहीं करते, क्योंकि उन्होंने पिछले सप्ताह जल बंटवारा संधि के एकतरफा निलंबन पर टिप्पणी की थी और कहा था कि या तो पानी बहेगा या खून। बिलावल भुट्टो ने इसपर कहा, मैं सीमा पर हाथ में बंदूक लिए नहीं खड़ा हूं। मैं सरकार में कोई पद भी नहीं संभाल रहा हूं। भारत ने जब इस संधि का उल्लंघन किया उसके दूसरे दिन मैं सिंधु नदी के किनारे एक राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहा था।
*#WATCH | Mumbai: On Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto-Zardari s reported statement on the suspension of the Indus Water treaty, Union Minister of Jal Shakti, CR Patil says, We are not scared of such threats. pic.twitter.com/Jall8e76qh
— ANI (@ANI) April 26, 2025
यरूशलम के जंगलों में लगी भीषण आग, हज़ारों लोग निकाले गए
घर में घुसकर मारना नहीं, घुसकर बैठ जाओ : पाकिस्तान पर ओवैसी का तीखा हमला
क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस जाना होगा? वकील ने बताया पूरा सच!
अजय और रितेश की रेड 2 ने जीता दिल, दर्शकों ने कहा - पैसा वसूल!
लंदन में पहलगाम पर घमासान: खालिस्तानी-पाकिस्तानियों के विरोध में उतरा हिंदुस्तान!
IPL से बाहर CSK! CEO ने मैदान पर रोका धोनी को, भविष्य पर सवाल
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट: 3 से 6 मई तक भयंकर वर्षा, 10 मई के बाद प्री-मानसून की दस्तक
टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़: बाल्टी-डिब्बा लेकर भिड़े लोग, मूकदर्शक बनी पुलिस
उंगली टूटी, फिर भी मैदान में! संदीप शर्मा के जज्बे को राजस्थान रॉयल्स ने किया सलाम
पंजाब किंग्स की जीत पर लगा ब्रेक, कप्तान श्रेयस अय्यर पर भारी जुर्माना!