राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित डेटा संग्रह को मंजूरी मिलने के बाद देश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है. कई दलों ने इस फैसले को सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है, वहीं कांग्रेस ने इसे अपनी जीत के रूप में पेश किया है.
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी के पोस्टरों ने सबका ध्यान खींचा. इन पोस्टरों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस इस फैसले को अपनी राजनीतिक दृढ़ता का परिणाम मान रही है.
पोस्टरों पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है, कहा था ना, मोदी जी को जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवा कर रहेंगे! यह बयान सीधे तौर पर भाजपा पर दबाव की राजनीति का दावा करता है.
पोस्टरों के जरिए संदेश देने की कोशिश की गई है कि सरकार को यह फैसला कांग्रेस और सहयोगी दलों के जन दबाव और लगातार मांगों के चलते लेना पड़ा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय के बाहर भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को बधाई देने वाले पोस्टर लगे हैं, जिससे विपक्ष की इस मुद्दे पर एकजुटता दिखती है.
राहुल गांधी ने केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए एक ठोस टाइमलाइन की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पहला कदम है और असली सामाजिक सुधार के लिए इसे समयबद्ध रूप से लागू करना जरूरी है.
उनके अनुसार, सरकार की इस घोषणा के पीछे विपक्षी दलों की निरंतर मांग और जन समर्थन ने मुख्य भूमिका निभाई. राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमने दिखाया कि सरकार को झुकाया जा सकता है.
राहुल गांधी ने कांग्रेस के रुख को दोहराते हुए कहा, हमने संसद में स्पष्ट किया था कि जातिगत जनगणना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही, हमने यह भी कहा है कि आरक्षण की 50% की सीमा एक कृत्रिम दीवार है, जिसे हटाना होगा.
गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व में दिए गए बयानों की ओर इशारा करते हुए पूछा कि अचानक 11 साल बाद जाति जनगणना की याद कैसे आ गई?
यह घटनाक्रम दर्शाता है कि जातिगत जनगणना न केवल सामाजिक नीति का मुद्दा बन चुका है, बल्कि यह अब पूरी तरह से सियासी ताकत नापने का पैमाना भी बन गया है.
केंद्र सरकार के फैसले ने विपक्ष को एक बड़ा राजनीतिक हथियार दे दिया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा लोकसभा चुनाव के एजेंडे का अहम हिस्सा बन सकता है. कांग्रेस अब इस फैसले को अपने दबाव की जीत के रूप में जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है.
#WATCH | Delhi | After the Centre decided to include caste census in the national census, posters have been put up outside the Congress office showing Rahul Gandhi, who had a long-standing demand for it pic.twitter.com/dcYsv80iqC
— ANI (@ANI) May 1, 2025
श्रेयस अय्यर की कप्तानी के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, कहा - खेल को बेहतर समझ रहे हैं
दूल्हे का अजीबो-गरीब डांस: सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, लोगों ने कहा - शर्म से सिर झुक गया!
वायरल वीडियो: पहलगाम हमले के बाद शहीद विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान, नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब!
खान सर का पाकिस्तान को बर्बाद करने का प्लान: भारतीय सेना के लिए बताया शानदार तरीका
प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे WAVES 2025 समिट का उद्घाटन, 58,000 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की छक्का , पॉइंट्स टेबल में हलचल
ओवैसी की एंट्री से तेजस्वी की बढ़ी चिंता, बिहार चुनाव में फिर ताल ठोकेगी AIMIM
यरूशलम के जंगलों में लगी भीषण आग, हज़ारों लोग निकाले गए
बंगाल की राजनीति में भूचाल: ममता बनर्जी के साथ दिलीप घोष की तस्वीर से पार्टी में मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
दाढ़ी नहीं, पति में ही कमी! देवर संग भागी मौलाना की पत्नी का सनसनीखेज खुलासा