भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने पहचान छिपाकर लड़कियों से दोस्ती की, फिर उन्हें नशा देकर गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िताओं पर जबरन धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया.
इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है, जिसकी झलक कोर्ट में आरोपियों की पेशी के दौरान देखने को मिली, जब वकीलों ने पुलिस की मौजूदगी में उनकी जमकर पिटाई कर दी.
शुरुआत में तीन पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिनमें दो सगी बहनें शामिल थीं. अब इस मामले में पांच युवतियां सामने आई हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेकर जांच के लिए समिति गठित की है.
दो बहनों ने रायसेन रोड के एक निजी कॉलेज में एडमिशन लिया था. बड़ी बहन की दोस्ती फरहान नाम के शख्स से हुई. अप्रैल 2022 में फरहान उसे जहांगीराबाद स्थित अपने दोस्त हामिद के घर ले गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया. आरोप है कि इसके बाद फरहान ने लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरहान ने उसे रोजे रखने के लिए मजबूर किया और जबरदस्ती नॉनवेज खिलाया. उसने बुर्के में रहने को भी कहा. पीड़िता ने आरोपी और उसके दोस्तों के साथ हुई चैट्स भी पुलिस को सौंपी हैं. उसने बताया कि फरहान ने इसी तरह उसकी बहन के साथ भी रेप किया.
पीड़िता की बहन ने भी केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि फरहान के जरिए उसकी पहचान अली से हुई. अली ने पिछले साल जून में उसके साथ संबंध बनाए और इसका वीडियो फरहान को भी भेजा. फरहान ने उसे वायरल करने की धमकी दी और संबंध बनाने का दबाव बनाया. उसने पीड़िता को अबरार के घर बुलाया, जहां उसे नशा करवाया गया. फिर फरहान ने उसके साथ मारपीट और रेप किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद दोनों बहनों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया.
पीड़ित लड़कियों ने डर के मारे ये बात किसी को नहीं बताई थी. एक युवक, जो पीड़िता को जानता था, ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग की और एफआईआर दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपियों के फोन जब्त किए ताकि वे वीडियो वायरल न कर सकें. सबसे पहले फरहान को 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. 27 अप्रैल को साहिल और 28 अप्रैल को अली को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने फरहान को 30 अप्रैल तक और अली को 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
28 अप्रैल को जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट रूम से बाहर ले जा रही थी, तब गुस्साए वकीलों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां हिंदू संगठनों ने हंगामा किया.
आरोपियों पर POCSO अधिनियम, मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच के लिए SIT गठित की है.
पुलिस को मुख्य आरोपी के फोन से कई अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने फोन को फॉरेंसिक टीम के पास भेजा है ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके.
पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल खान डांस क्लास चलाता था और लड़कियों को हाई प्रोफाइल लाइफ दिखाने के लिए हुक्का लाउंज और पब ले जाता था. वह उन्हें नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देता था और रेप करता था. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने कई बार उन्हें गांजा और शराब भी पिलाई.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति 3 मई से 5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी और मामले पर रिपोर्ट सौंपेगी.
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी फरहान के साथ साद और साहिल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था. चौथे आरोपी अली को भोपाल में निजामुद्दीन कॉलोनी इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. नबील और अबरार नाम के दो आरोपी अभी फरार हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आरोपी शाजी उर्फ शम्सुद्दीन है, जो मामले के खुलासे के वक्त जेल में था.
कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है और घटना को 1992 के अजमेर कांड से जोड़ रहे हैं.
*#WATCH | Madhya Pradesh | On Alleged rape case registered in Bhopal, Commissioner Harinarayanachari Mishra says, A sensitive issue has surfaced wherein some complaints were received... Three different victims have filed complaints an a case has been registered on their basis.… pic.twitter.com/O8zQLyP6RL
— ANI (@ANI) April 24, 2025
हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना का विवादित बयान
क्लासरूम में सोते माटसाहब , छात्रों ने किया वीडियो वायरल!
चारधाम यात्रा प्रारंभ: गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले, जानिए केदारनाथ और बद्रीनाथ कब खुलेंगे
पाकिस्तान की उड़ी नींद! पाक मंत्री का दावा - अगले 24-36 घंटों में भारत कर सकता है हमला
भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय फैंस ने भेजा हानिया आमिर को पानी, वायरल हुआ वीडियो
भारत अगले 24-36 घंटों में हमला करेगा! पाक मंत्री के दावे से पड़ोसी मुल्क में हाहाकार
भगवान ही बचाए! वायरल वीडियो में पिकअप वैन ड्राइवर का खतरनाक स्टंट
IAS अधिकारी की अंग्रेजी में हुई छोटी सी चूक, ट्रोल्स ने घेरा, फिर मिला करारा जवाब
बंदर ने बच्चे को खींचा, डरे लोग, मारने पर भी नहीं छोड़ा!
जयपुर में नशे में धुत महिला ने बच्ची को कुचला, मचा हड़कंप