बीजापुर, छत्तीसगढ़: तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ इन दिनों हजारों जवानों से घिरा हुआ है। यह पहाड़, जो नक्सलियों के शीर्ष नेताओं का कथित ठिकाना है, अब देश के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक का केंद्र बन गया है। सवाल यह है कि आखिर इस पहाड़ में ऐसा क्या खास है?
खबरों के मुताबिक, कर्रेगुट्टा पहाड़ नक्सलियों के लिए एक महत्वपूर्ण ठिकाना है, जहां वे महीनों का राशन और पानी जमा करके छिपते हैं। यह समझना जरूरी है कि इस इलाके की भौगोलिक स्थिति कैसी है। पहाड़ कितना ऊंचा है? क्या यह घने जंगलों से घिरा हुआ है? नक्सलियों को पानी कहां से मिल रहा है?
चारों तरफ से घिरे होने के कारण नक्सलियों के पास दो ही विकल्प बचे हैं। या तो वे पहाड़ियों से नीचे उतरें और जवानों की गोलियों का सामना करें, या फिर लंबे समय तक पहाड़ियों पर ही छिपे रहें, और डिहाइड्रेशन का शिकार होकर मारे जाने के डर से जूझते रहें।
वहीं दूसरी ओर, सरकार और जवान भी इस ऑपरेशन पर तब तक डटे रहने पर अड़े हैं जब तक वे पूरी तरह से उन पहाड़ियों पर कब्जा नहीं कर लेते जिनमें नक्सली छिपे हुए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि जवानों के बढ़ते दबाव और मोस्ट वांटेड नक्सली नेताओं के मारे जाने के डर से ही नक्सली नेता रूपेश को एक प्रेस नोट जारी कर सरकार से इस अभियान को रोकने और शांति वार्ता शुरू करने की अपील करनी पड़ी है।
यह भी आशंका जताई जा रही है कि कर्रेगुट्टा के पहाड़ियों में मौजूद नक्सली नेता और अन्य अगर ऑपरेशन के दौरान बच भी जाते हैं तो वे डिहाइड्रेशन का शिकार होकर मारे जा सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ऑपरेशन किस नतीजे पर पहुंचता है। क्या जवान नक्सलियों को पकड़ने में सफल होंगे, या नक्सली चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहेंगे?
*छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ को हजारों जवनों ने सप्ताहभर से घेर रखा है। कैसा है ये कर्रेगुट्टा पहाड़ ? हम आपको हेलिकाप्टर से वीडियो बनाया गया। #Chhattisgarh #AntiNaxalOperation #naxalfreebharat #karreguttahill pic.twitter.com/vb7gYK4jHy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 28, 2025
बुमराह के बेटे का उड़ा मजाक, मां संजना ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा कदम: मोदी-राजनाथ की 40 मिनट चली बैठक, पाकिस्तान पर होगी कड़ी कार्रवाई!
उज्जैन में चलती ट्रेन से गिरी युवती, पुलिसकर्मियों ने मौत के मुंह से खींचा
दिल्ली में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
आधी रात को लड़की का धावा! OYO के नाम पर उड़े लड़के के होश, वीडियो वायरल
राष्ट्रपति ने 96 वर्षीय कलाकार के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हुए कई दिग्गज
पहलगाम में मौत का झूला: जिपलाइन पर अनजान पर्यटक, नीचे बरसी गोलियां
धोनी ने तोड़ा दिल, CSK की हार पर स्टेडियम में फूट-फूट कर रोईं श्रुति हासन
पाक पर बड़े एक्शन की तैयारी! 40 मिनट की बैठक में बना मास्टरप्लान
दिल्ली में बुजुर्गों को मिला आयुष्मान कार्ड, जानें 70+ वाले कैसे उठाएं लाभ!