बीसीसीआई 2028 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों की संख्या बढ़ाकर 94 करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. हालांकि, तुरंत किसी नई टीम को जोड़ने का कोई इरादा नहीं है. फिलहाल टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं. 2022 में गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के आने के बाद यह संख्या तय की गई थी.
मैच बढ़ाने की योजना पहले बीसीसीआई ने 2025 तक मुकाबलों की संख्या 84 तक पहुंचाने की सोची थी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम और डबल हेडर मैचों को लेकर ब्रॉडकास्टर्स की चिंताओं के चलते यह फैसला टालना पड़ा.
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि 2028 से नए मीडिया राइट्स के साथ 94 मुकाबलों वाला पूरा होम और अवे फॉर्मेट शुरू किया जा सकता है.
धूमल के अनुसार, हर टीम को बाकी सभी टीमों के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह खेलने का मौका मिलना चाहिए, जिसके लिए 94 मैच जरूरी हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा करना मुश्किल है. सही समय आने पर इस पर फैसला लिया जाएगा.
इस समय आईपीएल मार्च के मध्य से मई के अंत तक आयोजित होता है. 2025 में भी टूर्नामेंट लगभग 9 हफ्तों तक चलेगा और इसमें 12 डबल हेडर होंगे. अगर भविष्य में मैच बढ़ते हैं तो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में लगभग दो हफ्ते का अतिरिक्त समय निकालना पड़ेगा.
आईपीएल सीजन के बीच में टीवी और ऑनलाइन व्यूअरशिप में गिरावट देखी जाती है, जिसे ब्रॉडकास्टर्स व्यूअर थकान मानते हैं. बीसीसीआई इस मुद्दे पर ब्रॉडकास्टर्स और अन्य साझेदारों से चर्चा के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेगा.
अरुण धूमल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल 10 टीमों का फॉर्मेट सही है और टूर्नामेंट की गुणवत्ता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. भविष्य में जरूरत पड़ने पर ही नई टीमों पर विचार किया जाएगा.
धूमल ने 2025 के आईपीएल सीजन को काफी सफल बताया. उन्होंने कहा कि टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस साल कोई नई टीम खिताब जीतती है तो यह टूर्नामेंट के लिए और भी अच्छा संकेत होगा.
*The BCCI is actively considering expanding the IPL season to 94 matches from 2028, but has no plans to introduce new franchises in the near future ▶️ https://t.co/7RwwigiXxX pic.twitter.com/VJZTOl0T8a
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2025
वायरल वीडियो: मजबूरी या पागलपन! झोले में बच्चे को लटकाकर बाइक चलाता बाप, हरकत देख लोग हैरान
दिल्ली में बुजुर्गों को मिला आयुष्मान कार्ड, जानें 70+ वाले कैसे उठाएं लाभ!
धोनी ने CSK से निकाला, राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्मश्री से नवाजा
बीमार पत्नी, हैवान पति: मौलवी ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, कबूला गुनाह
गुजरात में धूल भरी आंधी के साथ 3 जिलों में बारिश का अनुमान
भारतीय सेना के सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक? वायरल दावों पर सरकार का स्पष्टीकरण
भाग यहां से : ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा - आधी सदी पीछे हो तुम
कॉलेज छात्रा कार में लड़के संग संबंध बनाती पकड़ी, दोस्त ने पूछा - कैसा रहा काम?
जापान ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई!
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है