लंदन पुलिस ने ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अफसर की हरकत की जांच शुरू कर दी है. यह जांच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय प्रदर्शनकारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार से जुड़ी है.
पाकिस्तानी राजनयिक ने प्रदर्शनकारियों की ओर देखते हुए गर्दन पर हाथ रखकर गला रेतने का इशारा किया था. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद लंदन पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी है.
यह वीडियो पाकिस्तानी उच्चायोग में सेना और वायुसेना सलाहकार के तौर पर तैनात कर्नल तैमूर का बताया जा रहा है. वीडियो में वे एक बैनर के पास खड़े दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ है.
वीडियो में कर्नल तैमूर भारतीय प्रदर्शनकारियों को घूरते हुए हाथ से गला रेतने वाला इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर वाला एक पोस्टर लहराया, जिस पर लिखा था, चाय बहुत बढ़िया था. इसके बाद, उन्होंने अपने दाहिने हाथ से अपनी गर्दन पर हाथ रखकर गला रेतने वाला इशारा किया. इस दौरान वे हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, और उनके साथ खड़े अन्य पाकिस्तानी स्टाफ भी उनकी इस हरकत पर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाक राजनयिक दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर गंभीर कार्रवाई हो सकती है, जिसमें उन्हें देश छोड़ने के लिए भी कहा जा सकता है. हालांकि, उच्चायोग का राजनयिक होने के कारण उन्हें कूटनीतिक कवच मिला हुआ है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की संभावना कम है.
यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई. हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर में आतंकवाद बंद करो की तख्तियां लेकर और तिरंगा झंडा लहराकर विरोध जताया था.
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने भी वीडियो को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं और सरकार के साथ संपर्क में हैं ताकि पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ इस मामले को उठाने का तरीका तय किया जा सके.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनिया भर में प्रवासी भारतीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अमेरिका, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया से लेकर ब्रिटेन तक में भारी विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
*Pakistani official in London makes throat-slitting gesture at Indian protestors https://t.co/yhwQqsPDJA pic.twitter.com/stLQo7KEc3
— RT (@RT_com) April 25, 2025
कश्मीर में आतंकियों के मददगारों के घर गिराए जाने पर सवाल, TMC नेता ने उठाए गंभीर मुद्दे
वज्र सुपर शॉट : पहलगाम हमले के बाद IPL 2025 की सुरक्षा के लिए तैनात
पहलगाम हमले को बताया राजनीतिक प्लान , इन्फ्लुएंसर श्रेष्ठा झा पर देशद्रोह का आरोप
सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया... पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी ने भारत से मांगे सबूत
विराट कोहली ने मैच के दौरान केएल राहुल को छेड़ा, जीत के बाद वीडियो वायरल
पाकिस्तान में कैद BSF जवान: पांचवें दिन भी रेंजर्स की चुप्पी बरकरार
आईपीएल में आरसीबी का दबदबा, कोहली टॉप पर, हार के बाद पंत पर ज़हीर की उम्मीद!
क्या पाकिस्तान के किसानों के लिए चिंतित हैं नरेश टिकैत? सिंधु जल संधि पर उठाए सवाल!
JNUSU में लेफ्ट यूनिटी का परचम, ABVP को मिली एक सीट
बीमार पत्नी, दरिंदा बाप: बेटी से किया दुष्कर्म, मौलवी ने कबूला गुनाह!