समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में हुए हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने ले ली है।
ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यहां तक कहा कि उन्हें दुख है कि रामजी लाल सुमन एक बार फिर बच गए। उन्होंने सुमन पर हमला करने वालों की तारीफ भी की है।
ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने सुमन पर हमले को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ मिनट पहले ही पता चला कि सुमन निकलने वाले हैं। उन्होंने तुरंत अपनी टीम को सक्रिय कर दिया। ओकेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें एक-दो घंटा पहले पता चल जाता तो कुछ और अच्छा सुनने को मिलता।
ओकेंद्र ने कहा कि उनका एक ही मकसद है, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने धमकी दी कि चाहे अखिलेश यादव हों, रामजी लाल सुमन हों या सपा का कोई भी हो, जो भी उनकी रडार पर आएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक सपा को घुटने नहीं टिकवा देंगे, तब तक नहीं मानेंगे।
रामजी लाल सुमन पर आगरा से बुलंदशहर जाते समय हमला हुआ। गभाना टोल प्लाजा के पास उनके काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंके गए। इस दौरान भागने के प्रयास में कई गाड़ियां आपस में भी टकरा गईं।
इस हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर हुए हमले में भी ओकेंद्र राणा ही मुख्य अभियुक्त है। 12 अप्रैल को आगरा में हुए सम्मेलन में भी ओकेंद्र मंच पर मौजूद था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
हमले की जिम्मेदारी लेते हुए ओकेंद्र राणा ने कहा कि अलीगढ़ के गभाना टोल पर सपा सांसद सुमन पर जो हमला हुआ है, वह सक्रिय करणी सेना के परिवार के साथियों के द्वारा किया गया है। उन्होंने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ली और दुख जताया कि रामजी लाल सुमन एक बार फिर बच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उसे हर बार बचा लेता है।
ओकेंद्र ने प्रशासन से निवेदन किया कि सांसद को बार-बार न बचाएं। उन्होंने सांसद सुमन को देशद्रोही कहते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उनके एक महापुरुष ही नहीं, बल्कि समस्त हिंदुओं को गद्दार बोला है। ओकेंद्र ने कहा कि जो लोग उन्हें गद्दार बोलते हैं, उनकी सुरक्षा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खेद जताया कि इस बार केवल दो-चार गाड़ियां ही टूटी हैं।
*सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना ने ली।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 27, 2025
ओकेंद्र राणा ने कहा– हमें दुख है कि वो बच गया। सिर्फ कुछ गाड़ियां टूट पाई हैं @madanjournalist https://t.co/6weSIw5bd0 pic.twitter.com/4MfIjPdKJy
राणा सांगा पर विवादित बयान: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला!
क्या आप BJP के प्रवक्ता हैं? बिलावल भुट्टो पर शशि थरूर के बयान से कांग्रेस में बवाल
जहां मिलें वहीं ठोको: शिंदे की लापता पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: लेफ्ट का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने की ज़ोरदार वापसी
पहलगाम हमले पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा: हर भारतीय को अब...
बस में सोती लड़की का कंडक्टर ने किया यौन शोषण, वीडियो वायरल
एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर खाना खाने पर विवाद: क्या ये सभ्यता है या असभ्यता?
पाकिस्तान में वॉटर इमरजेंसी! मस्जिदों से ऐलान, झेलम नदी में बाढ़ से दहशत
IPL 2025: हेजलवुड ने रचा इतिहास, 18वें सीजन में 100 डॉट गेंदें फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने
IPL 2025: पूरन का प्रचंड प्रहार, चाहर को जड़े लगातार तीन छक्के!