पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस घटना से पूरा देश सदमे में है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि इस हमले के पीछे जो भी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
इस बीच, ऑल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है.
देश में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है और पाकिस्तान को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोग पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. बिट्टा का कहना है कि सही समय आने पर कार्रवाई होगी, लेकिन अभी जंग और हमले की मांग करना बचकाना है.
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि बड़े कदम उठाए जा सकते हैं. भारत सरकार, सुरक्षा एजेंसियां और हमारी सेना हर पहलू को ध्यान में रखकर फैसला लेंगी कि किस वक्त और किस तरीके से कार्रवाई करनी है.
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ हमला करने या जंग करने की बात नहीं कर सकते, क्योंकि यह बचकाना होगा.
बिट्टा ने 26/11 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह उस हमले के बाद बिना किसी नेता के लोग गेटवे ऑफ इंडिया पर आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे, उसी तरह आज भी पूरे देश को एक साथ आना होगा.
उन्होंने कहा कि सभी सच्चे भारतीयों को बिना किसी राजनीतिक बैनर या फोटो पॉलिटिक्स के, शहीदों के लिए भावुक होकर एक ही फैसला करना है. उन शहीदों की पत्नियों, बच्चों और बहनों के दर्द को महसूस करते हुए हमें एकजुट होना होगा.
मनजिंदर सिंह बिट्टा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और ISI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हतोत्साहित करने की पूरी कोशिश की है. जब प्रधानमंत्री विदेश में थे और दुनिया में उनका नाम था, तब पाकिस्तान ने यह हरकत की है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास दिलाया कि वे जो भी फैसला लेंगे, पूरा देश उनके साथ है.
Delhi: Maninderjit Singh Bitta, Chairman of the All India Anti-Terrorist Front, says, Very significant steps can be taken. Our Indian government, our security agencies, and our armed forces have to consider every angle... Every citizen, just like after the 26/11 attack when… pic.twitter.com/tGldM0HYOe
— IANS (@ians_india) April 24, 2025
पहलगाम हमला: आतंकी की बहन का दावा, एक भाई जेल में, दूसरा मुजाहिदीन
मैं और हमारी पार्टी आपको पूरा सपोर्ट करेंगे : राहुल गांधी ने CM अब्दुल्ला और LG सिन्हा से की मुलाकात, घायलों से भी मिले
पीएसएल में चकिंग का आरोप: इफ्तिखार और मुनरो के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस
हम 30 साल से ये काम करते आ रहे... आतंकवादी पालने पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कबूलनामा!
पहलगाम आतंकी हमला: एनएसई देगा मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये का संबल
आतंकिस्तान का अंत शुरू! नियाज़ी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा!
किंग कोहली का कीर्तिमान! टी20 में रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में छाया डंका
कंगाल पाकिस्तान में नदियों का जलस्तर गिरा, सूखे बांधों के वीडियो से मचा हाहाकार
पहलगाम हमला: आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहना अपमान है , दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री को लताड़ा
दरियाई घोड़े ने मगरमच्छ को दी मात, पानी में मचा हड़कंप!