मधुबनी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
इसके बाद, प्रधानमंत्री ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिस क्रूरता से निर्दोष नागरिकों की हत्या की है, उससे पूरा देश दुखी है। कारगिल से कन्याकुमारी तक, हर कोई समान रूप से गमगीन है।
मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने मासूमों को निशाना बनाया है और पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि शांति और सुरक्षा देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा मिलकर रहेगी, और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। उन्होंने बिहार से पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि भारत हर आतंकी को ढूंढकर सजा देगा, एक-एक आतंकी की पहचान करेगा, और उन्हें दंडित करेगा। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
*बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
— IBC24 News (@IBC24News) April 24, 2025
▶️ मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी।
▶️अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
▶️140 करोड़ भारतीयों… pic.twitter.com/0G6pw5Hg7T
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: सपा की ओर से राम गोपाल यादव होंगे शामिल, अखिलेश का ऐलान
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का पलटवार: हवाई क्षेत्र और वाघा सीमा बंद!
भारतीय गेट बंद, नहीं मिलाएंगे हाथ: पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर बदले नियम
पाकिस्तान को होगा पछतावा: भारत देगा करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोलियां बरसाते आतंकियों का वीडियो सामने आया
पहलगाम हमले के वायरल वीडियो: गुस्से और आंसुओं का सैलाब
पहलगाम हमले के बाद कश्मीरियत का दिखा दम, आतंकियों को दिया करारा जवाब
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक उच्चायोग का जश्न!
पहलगाम हमले पर ओवैसी का आक्रोश: ये कमीने कुत्ते नाम पूछकर मार रहे थे, अब सबक सिखाने का वक्त
पहलगाम हमले पर नीतीश का बड़ा बयान, मोदी की मौजूदगी में क्या कहा?