पहलगाम अटैक के बाद दहशत: फौजी बचाने आए, लोग समझे आतंकी!
News Image

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. 26 लोगों की जान लेने वाली इस घटना के बाद, बचे हुए लोग इतने डरे हुए हैं कि उन्हें बचाने आई भारतीय सेना को भी आतंकी समझ बैठे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस भयावह स्थिति को देखा जा सकता है.

वीडियो में, हमले से बचा एक शख्स बताता है कि आतंकवादियों ने चारों तरफ से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. भारतीय सेना के जवान लोगों को शांत करने और बैठने के लिए कह रहे हैं. वे बच्चों से उनके घावों के बारे में पूछते हैं और पट्टी लगाने की बात करते हैं.

तभी पीछे से आ रहे कुछ बच्चे सेना के जवानों को देखकर चीख पड़ते हैं. उनके परिजन भी डर के मारे चिल्लाते हुए पीछे हटने लगते हैं.

सेना के जवान उन्हें बार-बार आश्वस्त करते हैं कि वे फौजी हैं और उन्हें बचाने आए हैं. हम फौजी हैं, बचाने आए हैं, जवान कहते हैं.

वीडियो में एक महिला बेसुध होकर रोते हुए सेना के जवानों से कहती है कि उनके बच्चे को कुछ न करें. वर्दी में जवानों को देखकर वह उन्हें आतंकवादियों में से एक समझ लेती हैं. वह अपने बच्चे को छोड़ देने की विनती करते हुए हाथ जोड़ने लगती हैं.

एक सैनिक कहता है, अरे हम कुछ नहीं करेंगे. हम आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं. बैठो-बैठो. हम इंडियन आर्मी हैं. आप लोग कहां से आए हो? आपके बच्चे को कुछ नहीं करेंगे.

रोते हुए महिला बताती हैं कि आतंकियों ने उनके पति को मार दिया. यह कहते हुए वह जोर-जोर से रोने लगती हैं. मां को रोता देखकर बच्चा भी रोने लगता है.

महिला बिलखते हुए बताती हैं कि, रोपवे से उतरे, सिर में गोली मार दी...

घाटी में मौत के तांडव के बाद क्रंदन का यह दृश्य दिल दहला देने वाला है. वीडियो में दिख रहा है कि सेना के जवान उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें पानी पिला रहे हैं. पर्यटक बुरी तरह से घबराए हुए हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. अब तक दो आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है.

गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में हैं और जल्द ही मौके का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने भी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ दिया है और दिल्ली वापस लौट आए हैं. उन्होंने कहा है कि हमला करने वाले किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बंदूकधारी आतंकी सेना की वर्दी पहनकर बैसरन घाटी में घुसे और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. हमला अचानक हुआ, इसलिए किसी को कुछ समझ नहीं आया. कई लोग जख्मी भी हो गए. गोलीबारी करने वाले कुछ आतंकी सेना की वर्दी में थे, जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी उन्हें पहचान नहीं पाए.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हमारा कोई लेना-देना नहीं : पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का चौंकाने वाला बयान

Story 1

उरी में बड़ी साजिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

Story 1

मैं सबको हरा दूंगा... हंसी, फिर आतंकियों की गोलियों से बुझ गई जिंदगी

Story 1

पहलगाम नरसंहार: 26 पर्यटकों के हत्यारे आतंकवादी का चेहरा आया सामने!

Story 1

हाथों की मेहंदी सूखने से पहले, आतंकियों ने उजाड़ा सुहाग: पत्नी के सामने नेवी ऑफिसर की हत्या

Story 1

पहलगाम हमले पर कनेरिया का बड़ा बयान: कश्मीर तक हिंदू निशाने पर

Story 1

आतंकी कहर: देशभर में हाई अलर्ट, 28 की मौत, दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल

Story 1

पहलगाम हमले में शहीद हुए सैयद हुसैन: मानवता का प्रतीक, बहादुरी की अनूठी मिसाल

Story 1

थैंक यू मोदी जी : पहलगाम हमले के बाद गायिका का सरकार पर तंज, पूछा - नेहरू जी ज़िम्मेदार हैं?

Story 1

हैरान कर देने वाला नज़ारा: क्यों पेड़ की टहनियों पर चढ़ जाती हैं मोरक्को की बकरियां?