अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और आतंक के समर्थकों को दंडित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को दंडित करने की कार्रवाई में भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता करने को तैयार है।
राष्ट्रपति ट्रंप से पहले, रूसी राष्ट्रपति, इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और सऊदी अरब ने भी इस आतंकी वारदात की निंदा करते हुए भारत को समर्थन देने की बात कही है। जर्मनी, श्रीलंका और इजराइल ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा बताया। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं, और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करने से पहले भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा था कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है और भारत के लोगों को उनका पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है।
*#PahalgamTerroristAttack | US National Security Advisor Mike Waltz posts on X : A terrible tragedy. Please join me in praying for the victims and their families. pic.twitter.com/AKdx5V74Vf
— ANI (@ANI) April 22, 2025
मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना : पहलगाम में आतंकी हमले की खौफनाक दास्तां
सऊदी अरब में PM मोदी की सुरक्षा में उड़े F-15, जानिए इस फाइटर जेट की ताकत
पहलगाम में दहशत: बचाओ...मुझे बचाओ, चीखते रहे बच्चे, सामने आया हमले का वीडियो
नागपुर: एक बार में हिंदुओं को मिटा देंगे, सीधे गर्दन उड़ा देंगे! - नाबालिग के वीडियो से मचा हड़कंप
न्याय मिलना चाहिए : पहलगाम हमले पर दानिश कनेरिया का आक्रोश
पहलगाम में आतंकी हमला: क्या कश्मीरियों की मेहमाननवाज़ी पर है वार?
गुरुग्राम रोड रेज: AI ने खोला बॉडीबिल्डर्स का राज, पुलिस से पहले बाइकर्स ने निकाली कुंडली!
पंत का ज्ञान बेकार! समद हुए आउट, फिर लखनऊ कप्तान का दिखा गुस्सा
पहलगाम नरसंहार: 26 पर्यटकों के हत्यारे आतंकवादी का चेहरा आया सामने!
बिहार: मंत्री जमा खान का अपने क्षेत्र में ज़ोरदार विरोध, मुस्लिम समुदाय ने घेरा!