पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना के बाद सियासी और सामाजिक हलकों में उबाल है, वहीं कश्मीरियत ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमले के तुरंत बाद श्रीनगर पहुंचे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सैन्य अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के साथ आपातकालीन बैठक की।
घाटी के आम नागरिकों ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाई।
हमले के बाद घाटी में कई स्थानों पर लोग सड़कों पर उतर आए और निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आवाज़ बुलंद की।
राजौरी जिले में मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों के दरवाज़े पर्यटकों के लिए खोल दिए, जो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण रास्ते में फंसे थे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे भीषण त्रासदी बताया और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने हमले को कश्मीर की संस्कृति और सभ्यता पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने बैसरन जैसे संवेदनशील इलाके में हमले को चौंकाने वाला बताया।
घटना के बाद कई स्थानीय मुस्लिम युवकों ने बिना किसी भेदभाव के घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक कश्मीरी युवक ने कहा कि मदद करते वक्त उसने किसी से उसका नाम या मज़हब नहीं पूछा।
अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है और इंसानियत पर एक धब्बा है।
गुलमर्ग होटलियर क्लब के अध्यक्ष आकिब छाया ने इस हमले को घाटी की शांति, पर्यटन और प्रगति पर सीधा हमला बताया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।
पहलगाम का यह आतंकी हमला सुरक्षा तंत्र के साथ-साथ घाटी की सामाजिक संरचना और शांति की भावना पर भी हमला है। लेकिन आम कश्मीरियों द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए उठाए गए कदम आतंक के खिलाफ इंसानियत की बुलंद आवाज को दर्शाते हैं।
*The criminal act of killing of innocent tourists exposes the true face of terrorists & their sponsors across the border. The incident has shattered us. Terrorists & their supporters deserve a befitting & very strong reply.#PahalgamAttack #TerroristAttack @PMOIndia @AmitShah… pic.twitter.com/piudS4dm5j
— Dr Darakhshan Andrabi (@drdarakhshan) April 22, 2025
पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो! क्या हमला करते दिखे आतंकी?
पहलगाम में आतंकी हमला: नवविवाहित पति की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने आतंकियों से कहा - मुझे भी मार दो!
पहलगाम में आतंकी हमला: 26 की मौत, पीएम लौटे, राहुल ने शाह से की बात
बच्चों की तस्वीर देख खिलखिला उठीं प्रीति जिंटा, विराट कोहली संग दिखा प्यारा लम्हा
पहलगाम हमले पर जमात नेता का बड़ा बयान: आतंकियों का कोई मजहब, मकसद नहीं
नतीजे से पहले ही झलक गई थी मुस्कान, UPSC में सुखराम की सफलता!
आगरा बलात्कार कांड: यह कोई बड़ी बात नहीं, अखिलेश को आने की ज़रूरत नहीं! - सपा सांसद का विवादित बयान
पहलगाम में आतंकी हमला: 27 की आशंका, गृहमंत्री श्रीनगर रवाना, हेल्पलाइन जारी
पहलगाम हमले के बाद सऊदी दौरा छोड़ लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही की उच्च स्तरीय बैठक
पहलगाम हमला: सऊदी अरब और ईरान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन किया