UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है। छत्तीसगढ़ से पांच युवाओं ने सफलता प्राप्त की है।
रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने पूरे देश में 65वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं रैंक मिली है।
अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल की है, वहीं अंबिकापुर की ही शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली है।
मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने भी 313वीं रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। इस प्रकार, प्रदेश से 3 लड़कियों और 2 लड़कों का चयन हुआ है।
पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है, ने सिंगापुर में इंटर्नशिप भी की है। वहां उन्होंने इकोनॉमिक्स एनालिस्ट के रूप में काम किया। इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी, जिसका उद्देश्य लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना था।
यह पूर्वा अग्रवाल की दूसरी सफलता है। UPSC 2023 की परीक्षा में उन्हें IPS पद मिला था और छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ था, तब उनकी रैंक 189वीं थी। इस बार उन्होंने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
पूर्वा ने बताया था कि उन्हें अपनी बहन और अन्य सीनियर्स को UPSC की तैयारी करते देख प्रेरणा मिली थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिलासपुर से पूरी की है और वे मूल रूप से रायगढ़ के खरसिया की रहने वाली हैं। पूर्वा ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुटी थीं। पहले प्रयास में वे मेन्स क्लियर नहीं कर पाई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने विशेष योजना बनाकर और टाइम मैनेजमेंट करके पढ़ाई की।
अंबिकापुर के केशव गर्ग ने UPSC में 496वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजन भावुक हो उठे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं।
केशव की माँ कुसुम गर्ग ने कहा कि उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है और गुरु के आशीर्वाद से उसने यह मुकाम हासिल किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने UPSC-2024 में छत्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि इन युवाओं ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है और उन्हें विश्वास है कि वे पूरी ईमानदारी से देश और प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
*अंबिकापुर के रहने वाले केशव गर्ग ने UPSC में 496 रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है।#Ambikapur #upscresult #chhattisgarh @SurgujaDist pic.twitter.com/EezHSzHgMS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर विश्वभर से निंदा: ट्रंप, पुतिन, मेलोनी, सऊदी और UAE ने भारत के साथ जताई एकजुटता
बेंगलुरु रोड रेज: विंग कमांडर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
टूर्नामेंट की यॉर्कर! मुकेश कुमार की जादुई गेंद से चारों खाने चित हुए मिचेल मार्श
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कुछ मुस्लिमों की बेशर्म हंसी!
सऊदी अरब में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत: देशभक्ति गीतों और 21 तोपों की सलामी से गूंजा जेद्दा
झन्नाटेदार कैच: प्रसिद्ध कृष्णा का अविश्वसनीय रिएक्शन, बल्लेबाज भी रह गए हैरान!
लखनऊ में KL की धमाकेदार पारी से संजीव गोयनका के चेहरे पर आई मुस्कान, हार के बाद रिएक्शन वायरल
पहलगाम में दहशत: बचाओ...मुझे बचाओ, चीखते रहे बच्चे, सामने आया हमले का वीडियो
पहलगाम में आतंकी हमला: दिल दहला देने वाली तस्वीरें, कई घायल
पहलगाम हमला: पत्नी का पैर टूट गया, बस 20 मिनट से हम... हमले में बचे शख्स की खौफनाक आपबीती