इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम बदलने का फैसला कई लोगों को हैरान कर गया। इस फैसले की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया, जिस पर वह रन नहीं बना सके और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श और एडन मार्करम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 गेंदों पर 87 रन जोड़े। मार्करम 33 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 गेंदों पर 9 रन ही बना सके। 99 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उम्मीद थी कि कप्तान पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टीम प्रबंधन ने पंत से पहले अब्दुल समद को नंबर चार पर भेजा, जो सिर्फ 2 रन बना सके। इसके बाद डेविड मिलर उतरे, जिन्होंने 15 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आयुष बदोनी को नंबर 6 पर भेजा गया, जिन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन की तेज पारी खेली।
बदोनी के आउट होने के बाद पारी में दो गेंदें शेष थीं, जिसके चलते पंत को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, लेकिन वह इन दो गेंदों पर शून्य बनाकर आउट हो गए।
पंत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ऋषभ पंत एक डरपोक खिलाड़ी है, जो बदोनी, समद और मिलर के पीछे छिपा हुआ है।
एक और फैन ने लिखा कि ऋषभ पंत लखनऊ के थाला (एमएस धोनी) हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब T20 बल्लेबाज बताया।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर तरह-तरह के मीम्स और टिप्पणियां पोस्ट कर उनकी खिल्ली उड़ाई।
*Rishabh Pant dancing at the pitch. 😭😂 pic.twitter.com/orYQbU710r
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) April 22, 2025
40 साल बाद जेद्दा में मोदी की ऐतिहासिक यात्रा: भारत-सऊदी अरब में 6 बड़े समझौते!
BSNL का धमाका! ₹300 से कम में 3 कनेक्शन, दबा के डेटा!
बच्चों की तस्वीर देख खिलखिला उठीं प्रीति जिंटा, विराट कोहली संग दिखा प्यारा लम्हा
कमरे में प्रेमी, संदूक में छुपाव: जेठ के शक ने खोला विवाहिता का राज!
पहलगाम हमला: गृहमंत्री अमित शाह ने ली हाईलेवल मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के तीन सितारों को मिली सजा , पहना पनिशमेंट सूट
पहलगाम में आतंकी हमला: 16 पर्यटकों की मौत, गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर रवाना
पंत का ज्ञान बेकार! समद हुए आउट, फिर लखनऊ कप्तान का दिखा गुस्सा
मुस्लिम राजशाही हो या लोकतंत्र, वक्फ हर जगह: सऊदी पहुंचे मोदी को ओवैसी का संदेश
भागलपुर में चलती ट्रेन से फेंकी गई छात्रा, बहन ने RPF पर लगाया लापरवाही का आरोप