दिल्ली जाना था, जयपुर पहुंचे उमर अब्दुल्ला! एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी सफाई
News Image

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली जाने के लिए निकले, लेकिन तीन घंटे की उड़ान के बाद उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. इससे वो काफी नाराज हुए और उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.

उमर अब्दुल्ला ने रात 1:08 बजे एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था बहुत खराब है. जम्मू से रवाना होने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर की ओर ले जाया गया. इसलिए मैं रात एक बजे भी यहां हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे. उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी साझा की.

फिर देर रात 03:40 बजे एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि वह देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचे.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने उमर अब्दुल्ला को हुई असुविधा पर खेद जताया है. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण यह समस्या हुई.

डीआईएएल ने कहा कि उसने दिल्ली में हवा के बदलते रुख के बारे में कई परामर्श जारी किए हैं. 8 अप्रैल को रनवे 10/28 को आईएलएस उन्नयन के लिए बंद कर दिया गया था.

डीआईएएल ने यह भी कहा कि पूर्वी हवाओं की ओर बदलाव तथा पूर्वी आगमन के लिए अभिसारी हवाई पट्टी के उपयोग के कारण इस उन्नयन के दौरान क्षमता संबंधी अस्थायी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं. इन परिस्थितियों के कारण कई बार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान का मार्ग बदला जाता है.

इंडिगो के एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण उड़ान को जयपुर ले जाया गया था. रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आरसीबी से मिली हार के बाद अय्यर का फूटा गुस्सा, अपने बल्लेबाजों को बताया विलेन !

Story 1

बृजभूषण शरण सिंह का समाजवादी पार्टी में प्रवेश? बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल!

Story 1

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस आज परिवार संग दिल्ली पहुंचे, सुरक्षा कड़ी

Story 1

वक्फ कानून पर ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा - दाऊदी बोहरा हमारे दीनी भाई, हमें शतरंज खेलना आता है!

Story 1

जब प्यार में घुल गई फिजिक्स! साइंस के छात्र का अनोखा लव लेटर वायरल

Story 1

तू भाग जोश इंगलिस... रन आउट से नाराज़ वढेरा, कोहली का रिएक्शन वायरल!

Story 1

बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में...! कन्नड़ बोलने पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ा आदमी, इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Story 1

आयुष-मान भव! 17 साल के महात्रे ने आईपीएल डेब्यू में मचाई धूम, सूर्यकुमार यादव ने भी सराहा

Story 1

IPL 2025: मटन-पिज्जा का त्याग, बल्लेबाजी में युवराज-लारा की झलक! कोच का दावा - निडर वैभव सूर्यकुमार लंबा खेलेंगे

Story 1

नेहल वढेरा की बेवकूफी से रन आउट, कोहली ने मनाया हार्दिक जैसा जश्न!