आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में 17 साल के आयुष ने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। आयुष ने पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला।
इसके बाद, आयुष ने ताबड़तोड़ खाते में रन जमा करने शुरू कर दिए। म्हात्रे ने दूसरी गेंद को जमीन के रास्ते सीमा रेखा के पार भेजा, तीसरी और चौथी गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा। 4 गेंदों में वह 17 के स्कोर पर पहुंच गए। 5वीं गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं लिया लेकिन 6वीं गेंद को फिर से बाउंड्री के बाहर भेजते हुए अपना स्कोर 21 पे पहुंचा दिया।
इसके बाद म्हात्रे ने मिशेल सैंटनर के ओवर में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। आयुष ने गेंदबाजी के लिए आए दीपक चाहर को फिर से टारगेट किया। उन्होंने चाहर की पहली चार गेंदों में दो चौके जड़ दिए। लेकिन चाहर ने कमबैक करते हुए स्लोवर लेंथ बॉल फेंकी जिसे आयुष म्हात्रे ने हवाई रास्ते लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की।
शॉट में ताकत न होने की वजह से वह बाउंड्री पर आगे खड़े मिशेल सैंटनर के हाथों में जा समाई। इस दौरान सैंटनर ने अपना बैलेंस खो दिया और बाउंड्री के अंदर जाते-जाते बचे।
इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। सैंटनर जब कैच पकड़ने के बाद बैलेंस खो कर बाउंड्री की तरफ जा रहे थे तो रोहित शर्मा के हाथों का एक्शन कुछ ऐसा था कि जैसे वो सैंटनर को मैदान के अंदर धकेलने की कोशिश कर रहे हों।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा सुपर पॉवर का इस्तेमाल करते हुए। एक और यूजर ने लिखा रुकजा भाई । वहीं, एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीपक चाहर ने गेंद फेंकी सैंटनर ने कैच लिया लेकिन विकेट का क्रेडिट रोहित शर्मा को जाना चाहिए।
Rohit Sharma giving super power from dugout 🔥 pic.twitter.com/6moObknOdd
— Anant (@Ro45Admirer) April 20, 2025
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 40 से अधिक घर क्षतिग्रस्त
77 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटने वाले डॉक्टर पर हुई कड़ी कार्रवाई!
निशिकांत दुबे के बयान पर भड़कीं शमा मोहम्मद, CJI से कार्रवाई की मांग; बीजेपी से निष्कासन का आग्रह
जम्मू-कश्मीर में सिर कलम होते रहेंगे, बंदूकें गरजती रहेंगी: लश्कर कमांडर की धमकी
योगी को PM चेहरा घोषित करने की तैयारी? अखिलेश के दावे से सियासी पारा चढ़ा
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाहाकार, बाढ़-भूस्खलन से तबाही!
वैज्ञानिकों ने खोजा अभूतपूर्व रंग ओलो , जिसे मानव नेत्रों ने कभी नहीं देखा!
क्या साथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे? संजय राउत का बड़ा बयान!
एमएस धोनी का बल्ला लेकर दीपक चाहर का पीछा, वीडियो हुआ वायरल
धोनी को हल्के में लेना पड़ेगा महंगा: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को चेतावनी