दो अलग-अलग देश, दो टीमें और दो अब्दुल समद, लेकिन नतीजा एक जैसा रहा। 19 अप्रैल को आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) में गजब का संयोग देखने को मिला।
भारत और पाकिस्तान में होने वाले इन दोनों टूर्नामेंट में, यह दिन अब्दुल समद के नाम रहा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा दिया।
एक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुआ, तो दूसरा, बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) के लिए।
अब जानते हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल और पीएसएल में क्या कारनामा किया।
आईपीएल के अब्दुल ने ऐसे पलटा मैच:
आईपीएल 2025 में अब्दुल समद, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। वह इस टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और अंतिम आकर विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
लखनऊ की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ था। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 17.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे।
पारी में सिर्फ 15 गेंद बची थीं, तभी समद बैटिंग के लिए उतरे और महज 10 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 30 रन ठोक दिए। उन्होंने ये चारों छक्के अंतिम ओवर में जड़े, जिससे मैच पूरी तरह बदल गया।
लखनऊ की टीम 19वें ओवर तक सिर्फ 153 रन बना सकी थी। लेकिन समद के 4 छक्कों की वजह से आखिरी ओवर में 27 रन आए और लखनऊ 180 रन बनाने में कामयाब रही। उनकी यह पारी ‘गेम चेंजर’ साबित हुई और लखनऊ ने रोमांचक मैच में 2 रन से जीत हासिल की।
पीएसएल के अब्दुल समद ने भी दिखाया दम:
पाकिस्तान के अब्दुल समद ने पीएसएल में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के लिए यही काम किया।
पेशावर ने पहले 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे।
इसके बाद समद बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने महज 14 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन ठोक दिए।
उनकी इस पारी की बदौलत ही पेशावर की टीम ने अंतिम 5 ओवर में 84 रन बनाए और 227 के विशाल स्कोर तक पहुंच गई। इसके दबाव में आकर मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) 107 रन पर ढेर हो गई और पेशावर की टीम ने मैच को 120 रन से जीत लिया।
*That s how you wrap up an innings 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E
बप्पनाडु मंदिर में रथोत्सव के दौरान हादसा, रथ का ऊपरी भाग गिरा!
सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म डिब्बा बंद, डायरेक्टर की 5 साल की मेहनत पर फिरा पानी
मारा क्यों, बाहर निकल! बिहार में DIG के एस्कॉर्ट को महिलाओं ने घेरा
77 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटने वाले डॉक्टर पर हुई कड़ी कार्रवाई!
ज़ोमैटो से वेज बिरयानी मंगवाई, डिब्बे में निकला चिकन! हरे स्टीकर ने बढ़ाई हैरानी!
मिर्ज़ापुर बालिका छात्रावास में सनसनीखेज खुलासा: छात्राएं गर्भवती, सैनिटरी पैड तक की जांच!
आयुष-मान भव! 17 साल के महात्रे ने आईपीएल डेब्यू में मचाई धूम, सूर्यकुमार यादव ने भी सराहा
UAE में गरजेगा भारतीय वायुसेना का पराक्रम, डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास में दिखाएगा जलवा
हमें लक्ष्मी भंडार नहीं, मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहिए!
बिहार: खरगे की सभा में सन्नाटा! खाली कुर्सियों से किया संवाद