बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर दिए गए बयान के बाद विवाद गहरा गया है. अब बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि निशिकांत दुबे ने भावुक होकर संजीव खन्ना का नाम लिया होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि फैसला हमेशा सुप्रीम कोर्ट करती है, कोई एक जज नहीं.
उन्होंने मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने का उदाहरण दिया और कहा कि जब पूरा पश्चिम बंगाल जल रहा है, तो सुप्रीम कोर्ट आंखें बंद किए हुए है. उन्होंने कहा कि देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं.
मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गवर्नर और राष्ट्रपति के लिए तीन महीने की समय सीमा तय करने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने भी ऐसा नहीं किया था, इसके पीछे कोई वजह रही होगी.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पश्चिम बंगाल पर कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए था, लेकिन कोर्ट ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि देश सुप्रीम कोर्ट से जो उम्मीदें लगाए बैठा है, उसे कोर्ट को पूरा करना चाहिए.
मिश्रा ने जोर दिया कि कानून बनाना संसद का काम है और कोर्ट का काम है उसकी व्याख्या करना. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को संतुलित तरीके से चलना चाहिए, ताकि उसकी आलोचना न हो और लोग अनावश्यक टिप्पणी न करें.
निशिकांत दुबे का बयान
गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने कहा था कि देश में गृह युद्ध के लिए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 को रद्द करने और IT एक्ट में बदलाव करने पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट धार्मिक युद्ध भड़का रहा है और अपनी सीमा से बाहर जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर चीज के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है.
#WATCH | Delhi: On BJP MP Nishikhant Dubey s statement on SC and CJI Sanjiv Khanna, BJP s Rajya Sabha MP and senior advocate Manan Kumar Mishra says, ...On the Manipur issue, the Supreme Court took a suo motu cognisance, but we are seeing that several parts of West Bengal are… pic.twitter.com/buA1vmBacF
— ANI (@ANI) April 19, 2025
क्या जुड़वां भाई हैं? IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद, जानिए क्या है सच!
शर्मा जी के लड़कों में तकरार! GT vs PBKS मैच में इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा भिड़े
PBKS vs RCB: आज कौन मारेगा बाज़ी, इन खिलाड़ियों पर टिकी हैं सबकी निगाहें!
आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई का हैरान करने वाला फैसला, रोहित को सम्मान तो पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान के नाम का स्टेडियम से हटेगा स्टैंड
आखिरी ओवर में फिर रॉयल्स की हार! आवेश खान ने कैसे पलटा मैच?
जिया हो बिहार के लाला! किसान का बेटा छाया, आउट होते ही क्यों छलके आंसू?
14 साल के वैभव ने IPL की पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ हुए हक्का-बक्का!
कौन हैं अरविंद केजरीवाल के दामाद, संभव जैन? IIT में हुई थी मुलाकात, करते हैं ये काम
आवेश खान ने पलटा खेल, लखनऊ ने राजस्थान को हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव!
मिर्ज़ापुर बालिका छात्रावास में सनसनीखेज खुलासा: छात्राएं गर्भवती, सैनिटरी पैड तक की जांच!