जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उस वक़्त नाराज़ हो गए जब उन्हें लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के बजाय जयपुर में उतरी। यह घटना तब हुई जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की भीड़ के कारण विमान को उतरने की जगह नहीं मिली। इसलिए, फ्लाइट को जयपुर भेजा गया, जहां वह देर रात लगभग 1 बजे लैंड हुई।
देरी और असुविधा से नाराज़ उमर अब्दुल्ला जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतज़ार करने के बाद, फ्लाइट रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर सकी।
इस देरी से नाराज़ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट की व्यवस्था की निंदा करते हुए कहा कि तीन घंटे हवा में रहने के बाद उन्हें जयपुर भेजा गया और अब वह सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताज़ी हवा का आनंद ले रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि वे यहाँ से कब निकलेंगे।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे सीधा तौर पर परिचालन अराजकता बताया और दिल्ली एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उनकी इस कड़ी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर भी हलचल पैदा कर दी है, जहां लोग एयरपोर्ट की स्थिति और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी या इंडिगो की तरफ से इस पर क्या सफाई या प्रतिक्रिया आती है। फ़िलहाल, उमर अब्दुल्ला की यह उड़ान उन्हें सीधे अपने गंतव्य पर नहीं, बल्कि एक सिस्टम की खामियों के बीच ले गई, जो शायद आम यात्रियों के लिए भी रोजमर्रा की परेशानी बनती जा रही है।
*Delhi airport is a bloody shit show (excuse my French but I’m in no mood to be polite). 3 hours in the air after we left Jammu we get diverted to Jaipur & so here I am at 1 in the morning on the steps of the plane getting some fresh air. I’ve no idea what time we will leave from… pic.twitter.com/RZ9ON2wV8E
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2025
जनता में आशंका: सुप्रीम कोर्ट पर BJP सांसद के बयान से मची खलबली, पार्टी ने बनाई दूरी
गजवा-ए-हिंद की चर्चा के बीच, ब्रिटेन से आई रिपोर्ट ने मचाया तहलका, ईसाई समुदाय में दहशत!
दो साल का बच्चा, पति से दूरी, मस्तान गुट से कनेक्शन: नाबालिगों की गैंग क्यों बना रही थी लेडी डॉन जिकरा?
मुर्शिदाबाद: हिंदुओं की आबादी 50% से कम, बचाव के लिए लाइसेंसी हथियार की मांग
लगातार चौथी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मानी प्लेऑफ से बाहर होने की बात?
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू: छक्का जड़कर मचाई सनसनी, आउट होने पर फूट-फूटकर रोने लगे!
गलवान और सियाचिन में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति, सैनिकों को मिली 4G/5G कनेक्टिविटी!
शर्मनाक! अस्पताल में मृत महिला के कुंडल चुराता वार्ड बॉय, वीडियो वायरल
चिन्नास्वामी स्टेडियम का जादू! 30 सेकंड में गायब हुआ सारा पानी, फैंस हैरान
दिल्ली की जगह जयपुर उतरी उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट, एयरपोर्ट पर निकाली भड़ास