इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 34 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जो बारिश से प्रभावित रहा.
आरसीबी ने पंजाब के सामने 14 ओवरों में 96 रनों का लक्ष्य रखा था, पंजाब ने इसे 11 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स की इस जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव आया है. पंजाब अब 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान पर फिसल गई है. गुजरात टाइटन्स (GT) को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह तीसरे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) छठे और मुंबई इंडियंस (MI) सातवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दसवें स्थान पर हैं.
पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमों के 10-10 अंक हैं, जबकि उसके बाद की तीन टीमों के 8-8 अंक हैं. छठे और सातवें स्थान की टीमों के 6-6 अंक हैं, जबकि अंतिम तीन टीमों के पास 4-4 अंक हैं. टीमों की स्थिति नेट-रनरेट के आधार पर निर्धारित की जा रही है.
आईपीएल 2025 में अभी तक केवल 35 मुकाबले हुए हैं, इसलिए हर मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इस सीजन में कुछ टीमें जो पहले कमजोर साबित हो रही थीं, अब उन्होंने गति पकड़ ली है. मुंबई इंडियंस एक समय अंकतालिका में सबसे नीचे थी, लेकिन अब लगातार दो मैच जीतकर उसने वापसी की है. चेन्नई सुपर किंग्स भी पिछला मैच जीतकर जीत की राह पर लौट आई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार के बाद पंजाब किंग्स को हराया, हालांकि वह अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हार गई. राजस्थान रॉयल्स एक समय अंकतालिका में अच्छी स्थिति में थी, लेकिन उसने अब लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं.
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ में फिलहाल निकोलस पूरन सबसे आगे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज ने अब तक 7 मैचों में 208.77 की स्ट्राइक-रेट से 357 रन बनाए हैं, जिसमें 31 छक्के और 28 चौके शामिल हैं. पूरन के बाद साई सुदर्शन (329 रन), मिचेल मार्श (295) और सूर्यकुमार यादव (265) का नंबर आता है.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 12 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड ने भी 12 विकेट लिए हैं, लेकिन नूर का बॉलिंग एवरेज हेजलवुड की तुलना में बेहतर है. इन दोनों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद हैं, जिन्होंने 11-11 विकेट लिए हैं.
*.@PunjabKingsIPL s red is shining bright in Bengaluru ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
They continue their winning streak with an all-round show over #RCB 👏
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/NOASW2XRMD
प्रयागराज महाकुंभ के टेंट निर्माता के गोदाम में भीषण आग, लाखों बांस-बल्लियां राख
डूब गए 27 करोड़! पंत के 3 रन पर आउट होने से गोयनका हुए लाल, कैमरे पर चेताया
क्या सुप्रीम कोर्ट बनाम मोदी सरकार? दुबे का आरोप, CJI गृहयुद्ध के लिए जिम्मेदार!
फरार इश्क: बेटी के ससुर से प्यार, समधन सिलेंडर तक ले गई!
गहरी नींद में थे लोग और मच गई चीख-पुकार: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही
शतक पूरा होता तो अच्छा होता, लेकिन दो अंक महत्वपूर्ण: जोस बटलर
गधे ने दिखाया दिमाग, आदमी बन गया हंसी का पात्र!
लाल सागर में हूती ड्रोन तबाह, फ्रांसीसी तोप ने किया खात्मा
कैमरे में कैद लाइव मौत: जिम में वर्कआउट करते व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत
क्रिकेटर भेजते थे अश्लील तस्वीरें, पूर्व कोच संजय बांगर के बेटे अनाया के चौंकाने वाले खुलासे!