बहराइच: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों के जवाब में आई है।
अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वह एक सम्मानजनक पद पर हैं, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति बूढ़ा होने लगता है, तो वह ऐसी बातें कहने लगता है। अपने मानसिक तनाव और बंगाल के हालात के कारण वह सीएम योगी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं।
अपर्णा ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की जनता के बारे में भी बहुत अपमानजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि जनता समझदार है, वह सब देख रही है। अपर्णा यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौतों का मुद्दा उठाया था।
कोलकाता में इमामों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ी-बड़ी बातें करने का आरोप लगाया था और उन्हें सबसे बड़ा भोगी (भौतिकवादी) बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि महाकुंभ में कई लोगों की जान गई, उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में कई लोग मारे गए, और योगी लोगों को रैलियां तक नहीं निकालने देते हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में बहुत आजादी है।
मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और ममता बनर्जी को इस मामले में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन तैनात है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
*#WATCH | Bahraich | BJP leader and Vice Chairperson of Uttar Pradesh Women s Commission, Aparna Yadav, says, She is at a respectable position; this was not expected from her. I think when a person starts growing old, then they start saying such things. Because of her mental… pic.twitter.com/LbNrCqpJOv
— ANI (@ANI) April 16, 2025
केजरीवाल की बेटी हर्षिता: IIT दिल्ली से स्टार्टअप तक का सफर
असम में बिना लड़े NDA की ऐतिहासिक जीत, 325 सीटें निर्विरोध!
बारिश से बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने RCB को हराया, अंक तालिका में दूसरा स्थान
उपराष्ट्रपति धनखड़ का न्यायपालिका पर तीखा प्रहार: क्या अदालतें राष्ट्रपति को आदेश दे सकती हैं?
पाकिस्तान में सैनिटरी पैड को लेकर फैली अफवाह, नौजवानों ने मुंह से फाड़े पैड
पाकिस्तान टीम के कारण भारत को बड़ा नुकसान, अब इस देश में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2025 का कुछ भाग!
PSL में कीवी खिलाड़ी डैरिल मिशेल की 1.2 करोड़ की घड़ी चोरी, पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप
बेंगलुरु में फिर बारिश! RCB vs PBKS मैच पर संकट के बादल
नशे में धुत सिपाही! चप्पल पहने, राइफल लिए ड्यूटी पर, वीडियो वायरल
कॉपर: सोने से भी ज़्यादा रिटर्न देने वाला? अरबपति अनिल अग्रवाल का बड़ा दावा!