इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस तेज़ हो चुकी है और टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
मैच से पहले खिलाड़ियों के बीच का माहौल हल्का-फुल्का रखने के लिए टीमें अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो साझा करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपलोड किया है, जिसमें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन नज़र आ रहे हैं.
21 सेकंड के इस वीडियो में अक्षर पटेल किसी को बालों की देखभाल के टिप्स देते हुए दिख रहे हैं. वे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के खिलाफ सलाह दे रहे हैं. पटेल कहते हैं, बचपन से मैंने अपने बाल मेंटेन किए हैं, नो हेयर प्रोडक्ट और हर एक दिन छोड़कर चंपी (मालिश).
तभी संजू सैमसन मजाक में कहते हैं, पटेल को केरल से नारियल तेल भेज रहा हूं. उनकी यह बात सुनकर दोनों खिलाड़ी खूब हंसते हैं. गौरतलब है कि केरल नारियल के लिए मशहूर है.
हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि अक्षर पटेल ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, जो उनकी परफेक्ट हेयरस्टाइल का एक बड़ा कारण है. उनके बाल काफी झड़ चुके थे, जिसके बाद उन्होंने ट्रांसप्लांट का सहारा लिया.
पटेल और सैमसन की दोस्ती काफी पुरानी है. उन्होंने लगभग एक दशक पहले एक ही सीरीज़ (जिम्बाब्वे दौरा) में भारत के लिए पहली बार प्रतिनिधित्व किया था. तब से अब तक सैमसन ने जितने भी 58 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उनमें से आधे से ज्यादा मैचों में पटेल भी टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, दोनों ने कभी आईपीएल में एक ही टीम के लिए नहीं खेला.
इस मुकाबले की बात करें तो इस सीजन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपने-अपने मैच हारकर आमने-सामने होंगी. राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ मैच गंवाया था, तो दिल्ली को मुंबई ने शिकस्त दी थी.
Love is in the hair 😂💗 pic.twitter.com/y37Zg7OWUG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 15, 2025
नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया : टैबलेट की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, साझा किया वीडियो
लेडी डॉन जिकरा: कौन है ये गैंगस्टर से जुड़ी महिला, जो बनाना चाहती थी अपना गिरोह, और फिर हुई गिरफ़्तार
घर में खुद आग, दूसरे को नसीहत? बांग्लादेश को भारत का करारा जवाब!
मैं बेहद सुंदर हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया : नाबालिग छात्र से संबंध रखने वाली शिक्षिका का दावा
सीएसके में एक और झटका: चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री!
2000 करोड़ की संपत्ति पर गांधी परिवार की नजर, जनता के पैसे कांग्रेस ने फूंके: भाजपा का आरोप
IPL 2025: RCB vs PBKS मैच पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकता है मुकाबला!
आईपीएल 2025: एसआरएच की हार के बीच कमिंस की पत्नी ने छोड़ा भारत, क्या कप्तान भी छोड़ देंगे टूर्नामेंट?
नशे में धुत खाकी : कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल, सड़क पर लेटा सिपाही!
भैंसों की एकता के आगे शेर हुए बेदम, जान बचाकर भागे!