पुणे के स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे को पटना एयरपोर्ट से अगवा किया गया था. अपहरणकर्ता उन्हें नालंदा के हिलसा ले गए और वहां उनके साथ मारपीट की.
अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी के खाते से कुछ पैसे निकालने की कोशिश की, जिसका उन्होंने विरोध किया. हालांकि, उन्होंने कुछ पैसे ट्रांसफर करवा लिए. उनकी मंशा मोटी रकम हड़पने की थी. मारपीट के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई.
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जिस गाड़ी से व्यवसायी को एयरपोर्ट से अगवा किया गया था, उसे वैशाली के जंदाहा में लोकेट किया गया. गाड़ी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तीन जिलों में छापेमारी की है और अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस के अनुसार, 12 अप्रैल को हवाईअड्डा थाना को पुणे के व्यवसायी (शिंदे) के अपने परिवार से संपर्क न होने की सूचना मिली थी. तत्काल जांच शुरू की गई और अपहरण का संदेह होने पर मामला दर्ज किया गया.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को इसी तरह की छह और घटनाओं का पता चला है. ये लोग व्यवसायियों को मेल करके बिजनेस करने का लालच देते हैं और जो व्यवसायी इनके झांसे में आते हैं, उन्हें पटना बुलाते हैं. एयरपोर्ट से किडनैप करके ये लोग यूपीआई या किसी अन्य माध्यम से उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवाते हैं या एटीएम से निकालते हैं, और फिर व्यवसायी को छोड़ देते हैं.
अवकाश कुमार ने बताया कि पूर्व में हुई घटनाओं के पीड़ितों से संपर्क किया गया है और पता चला है कि उन्होंने अपने-अपने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिन लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, उनसे आवेदन लेकर केस दर्ज किया जा रहा है और इन अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा.
दरअसल, पुणे के स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे को 11 अप्रैल को बदमाशों ने पटना बुलाया था. उन्हें पटना एयरपोर्ट से किडनैप कर लिया गया था. उसी शाम की फ्लाइट से वो पटना आए थे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद व्यवसायी ने अपनी पत्नी को बताया था कि उन्हें शिवराज सागी नाम का व्यक्ति लेने आया है और वो उसी के साथ कोल इंडिया झारखंड जा रहे हैं. 12 अप्रैल को जहानाबाद में व्यवसायी का शव मिला था, जिसकी पहचान 14 अप्रैल को हो पाई.
*दिनांक 12.04.25 को सुबह में करीब 11 बजे #हवाईअड्डा थाना को पुणे स्थित व्यवसायी (शिदें) के अपने परिवार वाले से संपर्क नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई थी I
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 15, 2025
सूचना पर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत अपहरण होने का संदेह होने पर कांड दर्ज कर #नगर_पुलिस_अधीक्षक… pic.twitter.com/v3Ti7rcJYs
मतलब निकल गया तो... : लाड़की बहिन योजना पर अबू आजमी का महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष
अलीगढ़: होने वाले दामाद के साथ भागी सास, पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
दुल्हन को चढ़ा गुस्सा, दूल्हे को स्टेज पर ही जड़ा थप्पड़!
PBKS vs KKR: कैमरे पर गाली तो सिर्फ शुरुआत, हर्षित राणा के टीममेट्स ने खोले गहरे राज!
क्या देश में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर? PM मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात, नड्डा के घर शाह-राजनाथ की बैठक!
जापानी राजदूत का लिट्टी-चोखा प्रेम: बोले, गजब स्वाद बा!
ट्रम्प का कनाडा पर रुख कायम, चीन से व्यापार वार्ता की पहल का आह्वान
रोहित शर्मा के बेटे की तस्वीर वायरल, फैंस बोले - क्यूटनेस एक नंबर, पापा जैसा लुक
अमेरिका से तकरार के बीच चीन ने 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा, कहा - दोस्तों स्वागत है...
राहुल गांधी का मिशन गुजरात : 2 घंटे की बैठक में बना मास्टरप्लान