पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद में स्थिति भयावह है और कई हिंदू परिवारों को घर छोड़कर भागना पड़ा है।
इस हिंसा में एक पिता और पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। मृतक पिता-पुत्र हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ की 9 कंपनियां और लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में नया वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा।
मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं।
चौधरी ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का अवसर दे रही है और इससे टीएमसी और भाजपा दोनों को फायदा होता है। मेरा मानना है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। अब यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है।
उन्होंने कहा कि वह हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जाएंगे और शांति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी सांसद ईशा खान कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।
अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में सभी जनप्रतिनिधि और पुलिस टीएमसी के अधीन हैं। उन्होंने सवाल किया कि दंगों की जानकारी उन्हें कैसे नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सरकार को सारी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर आंखें मूंद लीं।
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा कि सुती और शमशेरगंज में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद प्रशासन के अनुरोध पर जवानों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएसएफ की 9 कंपनियां मुर्शिदाबाद के दो पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में तैनात हैं।
नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि शमशेरगंज इलाके में बीएसएफ जवानों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया। हालांकि, हमले में किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार हुआ है।
#WATCH | Delhi: On Murshidabad violence, Former Congress MP from Murshidabad s Berhampore, Adhir Ranjan Chowdhury says, We all know that the BJP will do communal polarisation. The West Bengal chief minister is doing drama, she pretends to be secular. The Bengal government is… pic.twitter.com/WfAOYQtEVT
— ANI (@ANI) April 13, 2025
रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का दोबारा समन, जमीन सौदे में फिर फंसे!
GPS खराबी के बावजूद भारतीय वायुसेना ने म्यांमार में पूरा किया मिशन
फोटोशूट के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन गिरे नदी में!
IPL 2025: RCB के तूफानी बल्लेबाज को काव्या मारन ने अचानक खरीदा, 33 गेंदों में ठोके थे 88 रन
धोनी का IPL में धमाका! 6 साल बाद मैन ऑफ द मैच , कोहली-वॉर्नर की बराबरी
राजस्थान: महिला विधायक और भाजपा नेता में हाथापाई, कपड़े फटे!
स्मरण रविचंद्रन: सनराइजर्स हैदराबाद में अचानक एंट्री, कौन हैं ये खिलाड़ी?
14 साल बाद टूटा रामपाल का संकल्प: PM मोदी ने खुद पहनाए जूते, भावुक हुआ माहौल
अगर हम अलग-थलग होंगे तो नहीं जीत पाएंगे : मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी
साड़ी बांटते वक्त विधायक का गुस्सा फूटा, महिलाओं को मारा और धक्का दिया