महाराष्ट्र में शिवसेना और शिवसेना यूबीटी के बीच ज़ोरदार प्रतिस्पर्धा चल रही है। ठाकरे गुट महायुति और शिंदे गुट की कमियां गिना रहा है, तो वहीं शिंदे गुट ठाकरे गुट के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ में लगा हुआ है।
मुंबई में पानी का संकट गहराता जा रहा है और पानी टैंकरों की हड़ताल का मामला गंभीर हो गया है। इस बीच, यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे के पानी टैंकरों को लेकर लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया है।
शिंदे ने कहा कि उन्होंने मुंबई कमिश्नर से बात की है और टैंकर मालिकों को भी कमिश्नर ने बता दिया है कि 15 जून तक नियम वही रहेंगे, कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर मालिकों और चालकों को पीने के पानी को पहुंचाने में कोई अडंगा नहीं लगाने दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी। महानगरपालिका ने यह बात कह दी है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के रायगढ़ दौरे के बाद मुंबई जाने से पहले एक बैठक हुई थी। इस बैठक में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे, लेकिन डिप्टी सीएम अजित पवार को नहीं बुलाया गया था।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि बैठक में क्या-क्या चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अमित शाह एनडीए और महायुति गठबंधन के नेता हैं। चूंकि वे हमारे महायुति गठबंधन के नेता हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से हमारी मुलाकात हुई है। हमारी मुलाकात के दौरान, हमने उनसे राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं पर चर्चा की और उन्हें जानकारी दी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार हमारी आगे बढ़ रही है।
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को मिल रहे बजट पर बोलते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले बजट की तरह इस बजट में भी भरपूर पैसे दिए हैं। इसी तरह केंद्र और राज्य मिलकर महाराष्ट्र को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बारे में हमारी मुलाकात हुई। ऐसे हम नेताओं की मुलाकात होती रहती है।
*Mumbai, Maharashtra: Regarding Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray s statement on the water issue, Deputy Chief Minister Eknath Shinde says, Now I do not want to answer the question, still I have spoken to the Mumbai Commissioner and the tanker owners have also been told by… pic.twitter.com/aozMuB3vK6
— IANS (@ians_india) April 13, 2025
नेपाल और जापान में भूकंप के झटके, म्यांमार पहले ही झेल चुका है तबाही
गुना हिंसा: पत्थरबाजों को फांसी दो, घर पर बुलडोजर चलाओ - धीरेंद्र शास्त्री
मुंबई में कार सवार पापा की परी का ट्रैफिक पुलिस को धौंस, वायरल वीडियो पर मचा बवाल
बंगाल: मंत्री के बिगड़े बोल, हिंदू पलायन को बताया सामान्य !
लाखों मरे, 20 गुना बड़े से नहीं लड़ सकते : ट्रंप का ज़ेलेंस्की पर हमला
नवाबों के घर में थाला का तूफान, चेन्नई की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में हलचल!
धोनी ने क्यों ठुकराया मैन ऑफ द मैच? असली हकदार बताकर जीता दिल!
DRS में धोनी से हुई चूक, गेंदबाज की जिद ने बचाया!
धोनी रिव्यू सिस्टम: माही इज बैक , DRS ने उड़ाए पूरन के होश
यूपी के 14 जिलों में झोंकेदार हवाएं, आज से बदलेगा मौसम!