इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने करणी सेना को बीजेपी की ट्रूपर करार देते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के सम्मान की रक्षा का वादा किया.
अखिलेश ने कहा, अगर कोई हमारे रामजी लाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे. ये सेना-वेना सब नकली है. ये सब बीजेपी वाले हैं. उन्होंने करणी सेना की तुलना हिटलर की सेना से करते हुए आरोप लगाया कि यह बीजेपी की इशारे पर काम कर रही है.
अखिलेश ने चेतावनी दी, रामजी लाल सुमन पर कोई अपमानजनक व्यवहार नहीं कर पाएगा. अगर सरकार ने अभी भी खुली छूट दी है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई, आतंकवादी हमले बढ़े हैं. बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य संकट पर भी सवाल उठाए और कहा, जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन-वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ रहा है.
अखिलेश ने संविधान को समाजवादी आंदोलन की बुनियाद बताते हुए कहा, यह संविधान हमारे लिए कर्म ग्रंथ है. बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा. जहां जानवर भी पानी पी सकते थे, वहां उन्हें पानी लेने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता पर जोर देते हुए कहा, पीडीए से जुड़कर हम 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलेंगे. कोई कितना भी ताकतवर हो जाए, बाबा साहब का संविधान हम बदलने नहीं देंगे.
आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की रैली को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. रामजी लाल सुमन के आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. करणी सेना सुमन के कथित बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है, जिसे सपा ने राजनीति से प्रेरित बताया है.
रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था, जिसे करणी सेना ने अपमानजनक माना. इसके विरोध में आगरा में प्रदर्शन हो रहे हैं. सपा का कहना है कि यह बीजेपी की साजिश है, जबकि करणी सेना इसे क्षत्रिय सम्मान का सवाल बता रही है.
*अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 12, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, इटावा pic.twitter.com/2Po76z6hwI
जलते बंगाल के बीच चाय की चुस्की! TMC सांसद यूसुफ पठान पर भड़के लोग
सूटकेस में मिली गर्लफ्रेंड, हॉस्टल में हड़कंप!
बूढ़ा कहने पर भड़के सनी देओल? शालीन भनोट ने पूछा ऐसा सवाल
15 वर्षीय छात्र से संबंध बनाने वाली टीचर का दावा: मैं खूबसूरत हूं इसलिए फंसाई जा रही हूं!
LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने जारी किया आतंकियों का वीडियो!
तीन रातों से लगातार काम करने पर CEO की पोस्ट से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर उठी आलोचना की लहर
चीन का ड्रोन आक्रमण: क्या ट्रंप की नींद उड़ गई?
60 की उम्र में आमिर खान का खुल्लम खुल्ला प्यार: गौरी संग हाथ में हाथ डाले आए नजर
बटलर ने टपकाया आसान कैच, सिराज को आया गुस्सा!
लांडे-पांडे-चांडे नहीं चलेंगे यहां, बिहार डगरा का बैगन नहीं : पप्पू यादव का तीखा हमला!