आगरा के एतमादपुर स्थित गढ़ी रामी गांव में राणा सांगा जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रिय समाज का सैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में तलवार और बंदूक लिए युवा बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
करणी सेना के आह्वान पर हो रही इस रैली को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद से माहौल गरमा गया है। उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शेर सिंह राणा भी रैली में शामिल होने पहुंचे, जिन्हें मंच तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
करणी सेना ने मंच से सरकार को खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें शाम पांच बजे तक नहीं मानी गईं, तो वे कूच करेंगे। संगठन ने साफ कर दिया है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।
आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली के दौरान एक युवक का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में युवक ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी।
गढ़ी रामी में लगातार भीड़ जुट रही है, जिससे माहौल में तनाव बढ़ता जा रहा है। हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस ने शहर में सख्त पहरा लगा दिया है।
एत्मादपुर के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी को भी गढ़ी रामी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
करणी सेना के सम्मेलन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सपा नेताओं को नजरबंद कर दिया।
एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। भगवान टॉकीज चौराहे पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर भी तैनात किए गए हैं।
शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी रैली में पहुंचीं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे।
राणा सांगा के सम्मान में कार्यकर्ता राणा सांगा अमर रहे के नारे लगाते हुए सर्व समाज मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। युवाओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।
करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।
पुलिस ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की सुरक्षा को और मजबूत किया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया।
युवा डंडे और हथियार लेकर रैली में पहुंचे। करणी सेना ने अपने कार्यकर्ताओं से एक डंडा-एक झंडा के साथ सम्मेलन में भाग लेने की अपील की थी।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के गद्दार कहने वाले बयान के विरोध में करणी सेना ने उग्र प्रदर्शन किया।
करणी सेना के स्वाभिमान सम्मेलन में 26 मार्च को प्रदर्शन के दौरान घायल हुए युवाओं को मंच पर सम्मानपूर्वक बुलाया गया।
पुलिस ने हाईवे की सभी दुकानें बंद करा दी हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सादा कपड़ों में पुलिस व खुफिया एजेंसियों के जवान भी तैनात हैं।
पुलिस प्रशासन ने पूरे आयोजन स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। 1300 लोगों को पहले ही नोटिस थमा दिए गए थे, ताकि किसी प्रकार की हिंसा न हो।
राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी देने वाले सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पार्किंग क्षेत्र वाहन से भर चुका है, और कई वाहन एक्सप्रेसवे कट से गांव तक जाम की स्थिति बना रहे हैं।
राणा सांगा पर टिप्पणी से उपजे आक्रोश को लेकर आयोजन में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
*Agra, Uttar Pradesh: Shree Rajput Karni Sena National President Mahipal Singh Makrana on Rakt Swabhiman Sammelan says, The entire nation’s Kshatriya community is gathering here today to celebrate the birth anniversary of Rana Sanga. We will show the entire country that the DNA… pic.twitter.com/i40FbjoUp3
— IANS (@ians_india) April 12, 2025
दिल्ली पर मिसाइल हमला विफल, भारत ने हवा में मार गिराई फतह-2 मिसाइल
क्या एर्दोगन, शहबाज शरीफ के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं?
IPL 2025 के बाद एक और बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित!
भारत ने चिनाब नदी पर सलाल बांध के गेट खोले, पाकिस्तान में जलस्तर बढ़ने की आशंका!
आतंकवाद पर पश्चिमी मीडिया का दोहरा मापदंड!
भारत-पाक तनाव के बीच नवाज शरीफ का बड़ा बयान: शहबाज सरकार को दी कूटनीतिक सुलह की सलाह
भारत-पाक जंग के बीच व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, राहत की उम्मीद!
भारत पर पाकिस्तान का घातक हमला , तुर्की ड्रोन से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश!
भारत का S-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित, पाकिस्तान का दावा झूठा
अमूल ने पाकिस्तान पर कसा तंज, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया खास पोस्ट