आईपीएल 2025 का 24वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. कम स्कोर वाले इस मैच में दर्शकों को खूब रोमांच देखने को मिला.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को 163 रनों पर रोक दिया. यहां तक कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी बेबस दिखाई दिए.
आखिरकार, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. प्रशंसकों के लिए यह मैच किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं था, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और जबर्दस्त जज्बे का शानदार मिश्रण था.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने दिल जीतने वाली नाबाद पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए. वह एक चक्रवाती तूफान की तरह मैदान में आए और अपनी आंधी में आरसीबी को उड़ा ले गए.
दिल्ली के गेंदबाजों के आगे आरसीबी की एक न चली. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
उनके सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत जोरदार ढंग से की. एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट का रनआउट होना दिल्ली के लिए बड़ा तोहफा साबित हुआ. उन्होंने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. जब उनका विकेट गिरा, उस समय आरसीबी ने 3.5 ओवर में 61 रन बना लिए थे.
लेकिन, सॉल्ट के आउट होते ही आरसीबी का बड़ा स्कोर करने का सपना टूट गया. लगातार विकेट गिरते रहे और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
टिम डेविड ने टीम की लाज बचाई और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 150 के स्कोर के पार पहुंचाया. लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए यह कोई प्रभाव दिखाने वाला स्कोर नहीं था.
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम भी शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी एक कम स्कोर वाला मैच जीत जाएगा, लेकिन केएल राहुल ने बाजी पलट दी.
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जल्दी आउट हो गए. RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने शुरुआती झटके दिए.
लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला. राहुल ने शानदार 93 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके थे. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर दिल्ली को जीत की राह दिखाई.
दिल्ली के तीन शुरुआती विकेट 2, 7 और 7 पर गिर गए थे. राहुल ने कप्तान अक्षर के साथ शानदार साझेदारी की और स्टब्स के साथ मिलकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.
दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. राहुल का शांत और समझदारी भरा खेल इस जीत की सबसे बड़ी वजह बना.
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी. अक्षर पटेल की कप्तानी भी सराहनीय रही, जिन्होंने सही समय पर सही फैसले लिए. राहुल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी 93 रनों की विजयी पारी किसी शतक से कम नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली अब तक की एकमात्र टीम है. उन्होंने अपने 4 में से सभी चार मुकाबले जीते हैं.
केएल राहुल इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 169 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 56.33 और स्ट्राइक रेट 148.24 रहा है, जो उनकी आक्रामक और स्थिर बल्लेबाजी का सबूत है.
सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले गए मैच में राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन बनाकर दिल्ली को 25 रनों से जीत दिलाई थी. आज भी वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. आरसीबी के खिलाफ उनकी 93 रनों की नाबाद पारी इस सीजन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
𝗞𝗟assy. 𝗞𝗟inical. 𝗞𝗟utch 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
KL Rahul wins the Player of the Match award for guiding #DC home with a stunning 9⃣3⃣* 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/PFie6BHeBf
बॉलर बाहर, बेबी AB अंदर: CSK में बड़ा बदलाव, IPL 2025 में एक खिलाड़ी का सफर खत्म
पीएसएल को बचाने की कोशिश: पीसीबी का मोटरसाइकिल दांव, क्या कायम रहेगी साख?
CSK के लिए बेबी एबी बनेंगे तारणहार, SA20 में मचा चुके हैं तहलका!
ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी जानलेवा, गंगा में डूबा युवक!
धोनी का मास्टरस्ट्रोक: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज को CSK में एंट्री!
राहुल-सोनिया ED के घेरे में: भ्रष्टाचार और ठगी का मामला - हरदीप पुरी
भारत में ICC टूर्नामेंट: 7 टीमें क्वालीफाई, अंतिम स्थान के लिए ज़ोरदार मुकाबला!
मदद करने उतरा यात्री, खुद ही ट्रेन से छूटा!
पूर्व R&AW चीफ का दावा: अनुच्छेद 370 हटाने में मोदी सरकार का सहयोग करने को तैयार थे फारूक अब्दुल्ला
तमिल एक्टर विजय के खिलाफ फतवा: मुस्लिमों के हमदर्द होने के बावजूद काफिर करार