जयपुर: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह योग गुरु बाबा रामदेव का बयान है, जिसमें उन्होंने मीणा की तुलना वीर शासक राणा सांगा से कर दी।
जयपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रामदेव ने मीणा को अपराजित योद्धा कहा। उन्होंने कहा कि मीणा राणा सांगा की तरह लड़ते हैं। इस प्रशंसा से खुश होकर मीणा ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वे रामदेव को हाथ जोड़कर सम्मानित करते हुए दिख रहे हैं।
हाल के दिनों में किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही पार्टी भाजपा के खिलाफ तीखे तेवर अपनाते रहे हैं। उन्होंने दौसा उपचुनाव में अपने भाई की हार को साजिश बताया और फोन टैपिंग के आरोप लगाए। इससे उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। हालांकि बाद में कोटा में उनके तेवर नरम पड़े और उन्होंने खुद को पार्टी हाईकमान का अनुशासित सिपाही बताया, साथ ही कृषि मंत्री के रूप में काम पर ध्यान देने की बात कही।
बाबा रामदेव ने जयपुर के एएसआई शैक्षणिक संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में मीणा की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मीणा एक ऐसे योद्धा हैं जो कभी हार नहीं मानते। रामदेव ने कहा कि मीणा थोड़ी देर के लिए लड़ाई से हट सकते हैं लेकिन फिर पूरी ताकत से लौटते हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, शिक्षामंत्री मदन दिलावर और अन्य नेता भी मौजूद थे।
भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा ने कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। दौसा सीट पर हार को साजिश बताने से लेकर विधानसभा में फोन टैपिंग के आरोपों तक, उनके बयानों ने पार्टी में हलचल मचाई। इसके चलते भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिसका जवाब देकर मीणा ने खुद को अनुशासित बताया। कोटा पहुंचने पर उन्होंने पुरानी बातों को भूलकर मंत्री पद पर ध्यान देने की बात कही थी।
इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया था, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाकर इब्राहिम लोदी से लड़वाया था। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई लेकिन सुमन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
*भारतीय शिक्षा बोर्ड के सौजन्य से जयपुर के ASI शैक्षणिक संस्थान में आयोजित वृहद् शिक्षात्मक-समारोह में…. pic.twitter.com/Nl8vM3f77t
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 9, 2025
बनारस गैंगरेप केस में सनसनीखेज मोड़: पीड़िता का कोर्ट में पलटवार, SIT जांच शुरू!
सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, जानिए क्या था माजरा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा उलटफेर! रोहित की जगह बुमराह को मिली कप्तानी
दरवाजा तोड़ो, दया! : गुरुग्राम पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बचाई लड़की की जान
हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते! - वायरल वीडियो से मचा बवाल
कीपर की चूक! पवेलियन जाते रिकेल्टन लौटे मैदान पर, SRH के जश्न में भंग
नेटफ्लिक्स पर आते ही क्यों धराशायी हो गई विकी कौशल की छावा ?
केसरी चैप्टर 2 देखने से पहले अक्षय कुमार की अपील: शुरुआत के 10 मिनट न छोड़ें!
IPL 2025: बुमराह के बेटे अंगद ने जीता दिल, मम्मी संग पापा को चीयर करते वायरल हुआ वीडियो
बीच सड़क पर चाय पीना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया सबक!