सनी देओल की जाट आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग सनी देओल के एक्शन सीन्स पर तालियां और सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं। कुछ वीडियो में तो 50 से 80 लोगों को एक साथ जाट का गाना गाते हुए थिएटर में घुसते हुए भी देखा जा सकता है।
फिल्म देखकर निकले दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी राय दे रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर पॉजिटिव हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ पहली बार साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने काम किया है। कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म उत्तर से दक्षिण तक के दर्शकों को टारगेट कर रही है और यह पूरी तरह से मास फिल्म है, जिसे देखना जरूरी है।
राजस्थान के एक यूजर ने लिखा, ये नॉर्मल आइटम नहीं, एटम बम है! एक अन्य यूजर नमन शर्मा ने कहा, सनी देओल मास एंटरटेनर फिल्म के साथ लौटे हैं। सनी का हीरोइज़्म, सीटीमार डायलॉग और धुआंधार एक्शन देखकर खूब मज़ा आया।
एक दर्शक ने फिल्म को पारिवारिक मनोरंजन बताते हुए कहा कि जाट को पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए, यह दादी-मम्मी-पापा से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद आएगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्म का पहला हाफ मजेदार है और 80 और 90 के दशक वाले सनी देओल वापस आ गए हैं। उन्होंने सनी देओल के एक्शन अवतार, कहानी और स्क्रीनप्ले की तारीफ की और बैकग्राउंड म्यूजिक को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया।
एक यूजर ने तो फिल्म को राम और रावण के बीच की जंग करार दिया। उन्होंने लिखा कि यह कमर्शियल मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसकी कहानी आंध्र प्रदेश के एक गांव में सेट है। फिल्म में रॉ एक्शन और हाई इमोशन देखने को मिलेगा।
एक अन्य दर्शक ने कहा कि जाट फुल पैसा वसूल फिल्म है। सनी देओल का एक्शन पैक पंच बढ़िया है और रणदीप हुड्डा विलन के रोल में छा गए हैं। फिल्म के डायलॉग्स पैसा वसूल हैं और यह सिंगल स्क्रीन्स के लिए एकदम सही फिल्म है।
सोशल मीडिया पर जाट को लेकर कम ही नेगेटिव रिव्यू देखने को मिल रहे हैं। फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। आधे दिन के बाद जाट भारत में 1.79 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इससे 22 सीन कटवाए थे। अब देखना यह है कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाती है।
MASS FEAST . Yeh Normal Itom Nahi hai, Atom Bomb Hai 🔥🤯🤯#SunnyDeol Fans Ready For First Mass Theater Reaction This Is Rajasthan 💥 💥 💥🤩
— Abhishek Choudhary (@Abhishek140520) April 10, 2025
District Tonk #Jaat FDFS Celebration #JaatReview pic.twitter.com/W8ZR9WOG41
बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी!
दो गेंदों में दो कैच! फिर भी आउट नहीं, हार्दिक, नीता और आकाश अंबानी हैरान
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने तोड़ा नियम, अंपायर ने भी की अनदेखी
व्हाइट हाउस में ट्रंप-मेलोनी की मुलाकात: व्यापार, यूक्रेन और इटली दौरे पर अहम बातें
वक्फ कानून पर SC का फिलहाल रोक से इनकार, ओवैसी बोले - हम मुखालफत करते रहेंगे
ग्लेन फिलिप्स बाहर, गुजरात टाइटंस में श्रीलंकाई धुरंधर दासुन शनाका की एंट्री!
आधे से ज्यादा भारत बारिश की चपेट में, 72 घंटों का अलर्ट जारी
गुजरात में भीषण सड़क हादसा: बस और ऑटो की टक्कर में 6 की मौत
गुजरात टाइटंस की ताकत होगी दोगुनी, खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री!
पाकिस्तान की फिर फजीहत: PSL में हेयर ड्रायर के बाद अब ट्रिमर!