रांची में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने दिनदहाड़े राइफल से एक कुत्ते को गोली मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स हाथ में राइफल लेकर सड़क पर घूम रहा है और सड़क किनारे बैठे एक कुत्ते को गोली मार देता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
वीडियो वायरल होने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और आरोपी प्रदीप कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 25 (पशुओं को नुकसान पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदीप कुमार पाण्डेय ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते की हत्या की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटीसिलवे इलाके में सड़क पर रहने वाला एक कुत्ता पागल हो गया था और उसने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों को काटा था। कुत्ते के लगातार लोगों को काटने से परेशान होकर प्रदीप कुमार पाण्डेय ने अपने लाइसेंसी हथियार से उसे गोली मार दी। घटना के समय आरोपी के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रदीप कुमार पाण्डेय को धारा 325 और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि भारतीय कानून में कुत्ते की हत्या या उसे नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान है, जिसमें 2 साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
*रांची झारखंड की यह वीडियो है। एक व्यक्ति सड़क पर राइफल लेकर निकला है। स्ट्रीट डॉग्स को टारगेट कर फायरिंग कर रहा है। सड़क के जानवर भी सुरक्षित नहीं है.. झारखंड में वह रे झारखंड में महागठबंधन हेमंत दादा की सरकार।@HemantSorenJMM@JairamTiger #Ranchi #Jharkhand #Saveanimals pic.twitter.com/KzP6OTvYG0
— Nisha kumari Bhagat (@NishaGumla) April 8, 2025
गुजरात टाइटंस की ताकत होगी दोगुनी, खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री!
सोने का नया रिकॉर्ड: फेडरल रिजर्व की चेतावनी से बाजार में हलचल
एस्केलेटर से उतरने का अनोखा तरीका: भाभियों का वीडियो वायरल, लोग बोले - कितनी भोली हैं!
पूर्व R&AW चीफ का दावा: अनुच्छेद 370 हटाने में मोदी सरकार का सहयोग करने को तैयार थे फारूक अब्दुल्ला
इसे कहते हैं पॉवर विंडो ! कार मैकेनिक का अनोखा जुगाड़ देख हैरान हुए लोग
राष्ट्रपति को निर्देश देने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से धनखड़ नाराज
बुमराह की गेंद ने उड़ाया क्लासेन का स्टंप, बेटे अंगद ने मां संग मनाया जश्न!
अमेरिका में गोलीबारी से कोहराम, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में दो की मौत, हमलावर गिरफ्त में
पाकिस्तान की फिर फजीहत: PSL में हेयर ड्रायर के बाद अब ट्रिमर!
भारतीय कंपनी पर रूसी हमले का दावा, रूस ने आरोपों को बताया फर्जी खबर