सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर, फिल्म निर्माण में आए बदलाव और दो हीरो वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बात की.
सनी देओल ने कहा कि वो शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म करना चाहेंगे. दोनों ने 1993 में आई फिल्म डर में साथ काम किया था, जिसमें शाहरुख ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो गया था और उसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
हालांकि, पिछले कुछ सालों में शाहरुख और सनी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ नजर आए हैं. सनी देओल की गदर 2 की सफलता पार्टी में शाहरुख खान भी पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ दो हीरो वाली फिल्म करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ऐसे तय करना मुश्किल है कि किसके साथ करूंगा या नहीं करूंगा. मगर मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख के साथ एक ही फिल्म की थी, तो एक और फिल्म साथ में कर सकते हैं. वो दौर अलग था, जब हमने साथ में फिल्म की थी. ये वक्त अलग है.
सनी ने आगे कहा, पहले हमारे डायरेक्टर्स के पास सारा कंट्रोल होता था. आजकल हमारे डायरेक्टर्स के पास इतना कंट्रोल नहीं है. कहानियां वैसी बन भी नहीं रहीं, जो एक्टर्स की इमेज को जस्टिफाई करें. जो कि बहुत ज़रूरी चीज़ है.
फिल्मों में मल्टी स्टार्स के होने के कॉन्सेप्ट पर भी सनी देओल ने बात की. उन्होंने कहा, चाहे जितने स्टार्स ले लो, फिल्म में कहानी ही नहीं होगी तो क्या करोगे. वैसे ये इंट्रस्टिंग कॉन्सेप्ट है. मगर हर चीज़ का एक समय आता है. पहले भी सिंगल हीरोज़ होते थे. फिर वो लोगों को नहीं अच्छा लग रहा था. फिर अचानक से मल्टी-स्टारर फिल्म का फैशन आ गया.
गदर 2 के प्रमोशन के दौरान भी सनी देओल ने शाहरुख के साथ अपने विवाद पर बात की थी. आप की अदालत में उन्होंने कहा था, जब ये सब हुआ, वो समय अलग था. मैं कहता हूं कि उस समय में जो हुआ, वो लोगों को भूल जाना चाहिए. ये भी समझ आता है कि इस तरह की चीज़ें नहीं होनी चाहिए थीं. वो डेफिनेटली बचपना था. उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और कई चीज़ों के बारे में बातचीत की. हमने कुछ मूवीज़ के बारे में भी बात की. इस बार उन्होंने मेरी फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देखी. और फिर मुझे फोन किया. तो सब चीज़ें बहुत बढ़िया हैं.
दरअसल, यश चोपड़ा की फिल्म डर के दौरान शाहरुख खान और सनी देओल के बीच विवाद हो गया था. ये सारा मसला फिल्म में सनी देओल के रोल को लेकर था. सनी ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो डर के सेट पर बहुत नाराज़ हो गए थे. गुस्से में उन्होंने अपने दोनों हाथ पैंट की जेब में डालकर मुक्का बनाया, तो उनकी पैंट फट गई थी. उसके बाद से सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की.
सनी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जाट के बाद लाहौर 1947 आने वाली है, जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. खबरें हैं कि सनी देओल, नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में भी दिखाई देंगे, हालांकि इस फिल्म पर बात करने से वो फिलहाल बच रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में वो हनुमान का रोल निभा सकते हैं.
Exclusive: Sunny Deol wants to work with Shah Rukh Khan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/35qmHDhAve
— ℣ (@Vamp_Combatant) April 7, 2025
9 करोड़ी मैकगर्क दिल्ली की सबसे कमजोर कड़ी, 6 मैचों में सिर्फ 55 रन!
दामाद संग क्यों भागी सास? चौंकाने वाला खुलासा!
केएल राहुल नहीं, संजू सैमसन ने स्टार्क को माना दिल्ली की जीत का हीरो
क्या देश में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर? PM मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात, नड्डा के घर शाह-राजनाथ की बैठक!
क्रिकेटर जितेश शर्मा का चौंकाने वाला बयान: टीम इंडिया से नहीं, RCB से मिली पहचान
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल पर ED का शिकंजा, सम्राट चौधरी बोले - कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया शर्मसार
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, लाखों कर्मचारियों को लाभ!
सुपर ओवर में दिल्ली की धाक, ट्रिस्टन के छक्के से राजस्थान चित!
लालू यादव: राजनीति में अपंग, परिवार में बेकार? - तेजस्वी पर नीरज कुमार का तीखा हमला
हर्षित राणा फोन में क्या देखते हैं? KKR के साथियों ने खोला राज!