अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अप्रत्याशित घोषणा में कहा है कि ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर सीधी बातचीत शुरू हो गई है.
यह घोषणा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात के बाद की गई. गाजा युद्ध और ईरान के साथ तनाव इस मुलाक़ात के मुख्य विषय थे.
ट्रंप ने कहा कि तेहरान और वाशिंगटन के बीच शनिवार को वरिष्ठ स्तर पर बहुत बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी. ईरान अब तक अमेरिका से सीधी बातचीत को खारिज करता आया है. ट्रंप का यह बयान चौंकाने वाला है.
ट्रंप ने कहा कि हम ईरान के साथ सीधी बातचीत कर रहे हैं और यह शुरू हो गई है, यह शनिवार को होगी. हमारी एक बहुत बड़ी बैठक है और हम देखेंगे कि क्या हो सकता है.
इससे पहले, तेहरान के अधिकारियों ने लगातार वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत की संभावना को खारिज किया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए ईरान की सार्वजनिक प्राथमिकता को दरकिनार करते हुए कहा कि वार्ता लगभग उच्चतम स्तर पर की जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से लोग यह सोच रहे हैं कि बातचीत सरोगेट्स के माध्यम से हो रही है, लेकिन अमेरिका सीधे ईरान से निपट रहा है.
यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब मध्य पूर्व में इजराइल और अमेरिका का तनाव बढ़ा हुआ है और ईरान की परमाणु गतिविधियों को लेकर अमेरिका और इजराइल में चिंता बढ़ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन द्वारा वार्ता को सैन्य कार्रवाई से बचने के अंतिम प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. अगर बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो यह ईरान के लिए बहुत बुरा दिन होगा.
हालांकि, नेतन्याहू ने इस पर कोई खास टिप्पणी नहीं की, लेकिन ट्रंप के बोलते समय उन्होंने सिर हिलाया.
President Trump confirms that direct talks are ongoing with Iran and points to an important meeting on Saturday:
— Charlie Kirk (@charliekirk11) April 7, 2025
I think everybody agrees that doing a deal would be preferable to doing the obvious.
Pray for peace. pic.twitter.com/jCKfBsw4vV
आगरा में बीच सड़क पर मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, CCTV फुटेज वायरल
आंखों के सामने मां बही नदी में, रील बनाने के चक्कर में हादसा!
पाकिस्तानी वायु सेना का मिराज विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
दो साल का बच्चा चला रहा बाइक, पीछे बैठे मम्मी-पापा! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
गुरुग्राम में सनसनी: मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था - एयर होस्टेस से रेप!
कोर्ट में हाथापाई: क्लाइंट तेरा नहीं मेरा है - दिल्ली में वकीलों के बीच चले जूते, फूटे सिर, FIR दर्ज
मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता का बड़ा बयान: आपको शक्ति देने के लिए हम खून तक दे सकते हैं
हाय रे गर्मी! तापमान 46 डिग्री के करीब, धूल भरी आंधी और पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट
संजू सैमसन बिना आउट हुए क्यों लौटे पवेलियन, जानिए वजह
चहल की फिरकी में फंसे रिंकू सिंह, शेन वॉर्न को भी होती ईर्ष्या!