टीवी का टॉप स्टार, जिसके पास थी अपनी वैनिटी, 6 साल से नहीं मिल रहा है काम
News Image

एक समय था जब छोटे पर्दे पर करण पटेल का बोलबाला था. अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया.

कस्तूरी , ये हैं मोहबत्तें जैसे कई सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले इस एक्टर के पास कभी काम की कोई कमी नहीं थी, लेकिन वक्त के साथ टीवी के नंबर वन एक्टर करण पटेल सितारे गर्दिश में आ गए हैं.

हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में इस एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें पिछले 6 सालों से कोई नया काम नहीं मिला है. ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला यानी करण पटेल के इस स्टेटमेंट से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है.

भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में करण पटेल ने अपनी पुरानी बुरी आदतों को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि ये है मोहब्बतें में जिस तरह से वो ऑनस्क्रीन गुस्सा नजर आते थे, वो गुस्सा उन्हें ऑफस्क्रीन भी आता था. क्योंकि ज्यादातर उसी मूड से वो घर से बाहर निकलते थे.

करण पटेल ने ये भी माना कि उन्हें सुबह की शूटिंग बिल्कुल पसंद नहीं थी और इसलिए वो अक्सर सीरियल के सेट पर लेट आते थे. हर्ष लिम्बाचिया ने भी इस दौरान बताया कि खतरा-खतरा के सेट पर सुबह 9 बजे का समय होने के बावजूद करण कभी भी 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे.

इस पर सफाई देते हुए करण ने कहा कि वो इस मानसिकता के साथ सेट पर आते थे कि पूरा काम खत्म करके ही जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वो मानते हैं कि जल्दबाजी में बुलाने से काम में ईमानदारी और परफॉर्मेंस में क्वालिटी नहीं रहती.

करण ने बताया कि वो हमेशा देर से ही आते थे और उनके शेड्यूल के हिसाब से शूटिंग का शेड्यूल बनाया जाता था, क्योंकि उन्हें सुबह उठने में परेशानी होती थी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह जिम के लिए सुबह 8 बजे उठ सकते हैं, लेकिन काम के लिए नहीं.

इस दौरान हर्ष ने यह भी खुलासा किया कि करण पटेल अकेले ऐसे टीवी एक्टर थे जिनके पास अपनी निजी वैनिटी वैन थी. करण ने कहा कि उस समय उनकी शूटिंग का शेड्यूल इतना व्यस्त रहता था कि उन्हें साल के 365 दिनों में लगभग 370 दिन काम करना पड़ता था, क्योंकि डेली सोप में बैंक एपिसोड का सिस्टम नहीं होता और इसलिए उन्होंने खुद के लिए वैनिटी वैन बनाई थी.

भारती के इस पॉडकास्ट में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए करण ने बताया कि एक बार तो उनकी एक गाली गलती से ऑन एयर हो गई थी. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में एडिटिंग के दौरान उनके मुंह से गाली निकल गई, लेकिन चूंकि उनका किरदार पंजाबी था, इसलिए शायद किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इसके बाद भारती ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अभी भी डेली सोप के ऑफर्स मिलते हैं? इस पर करण ने निराशा जताते हुए कहा कि पिछले छह सालों से उन्हें कोई भी ऑफर नहीं आया है, न तो डेली सोप का और न ही वीकली शो का.

उन्होंने सवाल उठाया कि आजकल अच्छे टीवी शो बन भी कहां रहा है और अगर बन भी रहा है तो उन्हें ऑफर नहीं मिल रहे हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए करण ने कहा कि आजकल रोजाना 150-200 नए कलाकार आ रहे हैं, जिनका बजट पुराने कलाकारों की तुलना में काफी कम होता है.

उन्होंने कहा कि शायद वह निर्माताओं को 90% तक महंगे पड़ते होंगे, और जब वही काम कम दाम में मिल जाए तो उन्हें क्यों चुना जाएगा.

हालांकि सूत्रों की मानें तो कई बार करण पटेल अपनी फीस की वजह से नहीं बल्कि उनके अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

तुम्हारी बहुत पहुंच है, करा लो मुझे गिरफ्तार : TMC सांसदों में छिड़ी जुबानी जंग

Story 1

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, एयर शो के लिए आमंत्रित

Story 1

वित्त मंत्री का यूरोपीय दौरा, गर्भवती पर हमला: पति गिरफ्तार

Story 1

किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन: कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक निलंबित

Story 1

मेट्रो में पिकनिक! यात्री ने सरेआम छीला अंडा, शराब के साथ बनाया चखना

Story 1

16 बच्चों के बाद मोदी को कोस रहा मौलाना, और बच्चे पैदा करने की दे रहा धमकी!

Story 1

दिल्ली: मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने लगाई छलांग, आत्महत्या का प्रयास

Story 1

जूनियर पांड्या पर भारी पड़े सीनियर! क्रुणाल ने पलटी बाजी, RCB की रोमांचक जीत

Story 1

पटना कांग्रेस दफ्तर में बवाल: राहुल गांधी की बैठक के बाहर लात-घूंसे, समर्थक और कार्यकर्ता भिड़े

Story 1

राहुल गांधी के सामने ही पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, भूमिहार होने पर पीटा!