पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले की खबर है। भाजपा नेता ने इसका वीडियो साझा किया है, वहीं TMC सांसद पर हनुमान चालीसा रुकवाने का आरोप लगा है। राज्य में हिन्दू विरोधी हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
केंद्रीय शिक्षा एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों के विकास मामलों के राज्यमंत्री सुकांता मजूमदार ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट एरिया में रामनवमी की शोभायात्रा पर वापसी के समय हमला किया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ियों पर सिर्फ इसलिए पत्थर बरसाए गए, क्योंकि उन पर भगवा ध्वज लगे हुए थे। इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और भगदड़ मच गई।
मजूमदार, जो पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने दो वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह कोई अचानक हुआ हमला नहीं था, बल्कि जानबूझकर निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल पुलिस को लकवाग्रस्त कर दिया है, जो हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने आगे कहा कि रामनवमी पर बंगाल के हिन्दुओं की दहाड़ ने सत्ताधारी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।
ममता बनर्जी ने राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति वाहिनी के गठन की घोषणा की थी, जिस पर मजूमदार ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं हैं, बल्कि डरी हुई और भयभीत हैं। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष इसी क्षेत्र में इससे भी विशाल रामनवमी शोभायात्रा निकलेगी और जो पुलिस वाले आज चुपचाप देख रहे हैं, वे फूल बरसाएंगे।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा के दावे को नकारते हुए कहा है कि इलाके में शोभायात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी और न ही ऐसी कोई गतिविधि हुई है। पुलिस ने कहा कि वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला गया। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा नेता तरुणज्योति तिवारी ने पुलिस के वर्जन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या पार्क सर्कस क्रॉसिंग में वक्फ बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शन के लिए अनुमति ली गई थी?
वरिष्ठ अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में वोट न करने वाले 9% हिन्दू मतदाता हमारे साथ खड़े हो जाते हैं, तो यहां रामराज्य स्थापित हो जाएगा। कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होते हुए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने यह बयान दिया।
मिथुन चक्रवर्ती का मानना है कि यदि हिन्दू एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं करते हैं, तो बांग्लादेश की तरह यहां के हिन्दू भी मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि TMC फिर जीती तो बंगाल में हिन्दू नहीं बचेंगे।
उधर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी पर हनुमान चालीसा रुकवाने और मंदिर की परंपरा का अपमान करने का आरोप लगा है। वायरल हुए वीडियो में কল্যাণ बनर्जी पुजारी को हनुमान चालीसा के दौरान बाधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या पूरी हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी।
*As the Ram Navami procession returned, Hindu devotees were savagely attacked in Kolkata’s Park Circus Seven Point area. Stones rained down on vehicles just for carrying saffron flags. Windshields shattered. Chaos unleashed. This wasn’t random—it was targeted violence. And where… pic.twitter.com/Ed74Xbi2K6
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 6, 2025
ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार: 5 मुस्लिमों को उम्रकैद
बुमराह की वापसी! मुंबई इंडियंस खेमे में खुशी की लहर, रोहित को नेट्स में डाला गेंद
पलायन रोको, नौकरी दो : बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी, उमड़ी भारी भीड़
महिला प्रीमियर लीग चैंपियन कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, बनीं इंग्लैंड टीम की कोच
ढाका में रामनवमी का रंग: हजारों भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा, भारत-बांग्लादेश संबंधों पर सकारात्मक संकेत
RCB से मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, हेड कोच ने दिया इस्तीफा!
उमर अब्दुल्ला और रिजिजू की मुलाकात पर विपक्ष का हमला: भाजपा के सामने समर्पण
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
ट्रंप और मस्क की बढ़ी मुश्किलें, अमेरिका के 50 राज्यों में सड़कों पर उतरे लाखों लोग
TTP के हाथ लगा अमेरिकी विध्वंसक हथियार: एक फायर में उड़ा दिए टैंकों के परखच्चे, पाकिस्तान में मचा हड़कंप!